Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed Says She Has Not Had Sex Last 3 Years Says Jab Tak Mere Pas Nahi Hoga Private Jet

उर्फी जावेद ने 3 साल से नहीं किया सेक्स, वजह बताते हुए कहा- जब तक मेरे पास...

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने शो फॉलो कर लो यार में बताया कि उन्होंने 3 साल से सेक्स नहीं किया है और ना ही किसी के साथ रोमांटिकली इन्वॉल्व हुई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद इन दिनों छाई हुई हैं अपने शो फॉलो कर लो यार। इस शो में उर्फी ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की है। वैसे तो उर्फी का नॉर्मली ही बेबाक अंदाज हमें देखने को मिलता है, लेकिन इस शो में तो वह और भी ज्यादा खुलकर बात कर रही हैं। ऐसे ही एक एपिसोड में उर्फी ने बताया कि उन्होंने 3 साल से सेक्स नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने किस भी नहीं किया किसी को और ना ही किसी के साथ रोमांटिकली इन्वॉल्व हुई हैं।

3 साल से सेक्स नहीं किया

उर्फी ने कहा, 'मैंने 3 साल से सेक्स नहीं किया। मैंने तो किस भी नहीं किया किसी आदमी को 3 साल से। इतना ही नहीं मैं किसी के साथ रोमांटिकली इन्वॉल्व भी नहीं हुई हूं।'

क्या है इसकी वजह

उर्फी ने फिर इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि क्यों मैंने कभी सेक्स नहीं किया, उसकी भी एक वजह है। मैंने 3 साल पहले कसम खाई थी। जब तक नहीं होगा उर्फी के पास प्राइवेट जेट, उर्फी नहीं होगी किसी से भी वेट।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं हमेशा से अपनी लाइफ में हाईपर इंडिपेन्डेंट हूं। हर चीज अकेले ही की है तो मुझे ऐसा लगता है कि अगर मेरा पार्टनर भी होगा तो मैं उसके सामने इतनी नाजुक नहीं बनना चाहती।

पारस को कर चुकी हैं डेट

बता दें कि उर्फी एक समय में पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं। दोनों कुछ समय साथ रहे और फिर साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। पारस के साथ अपनी इक्वेशन पर उर्फी ने कहा, सच कहूं तो हम दोस्त हैं अब। हम पास्ट में काफी समय साथ रहे। जब मैं प्यार की बात करती हूं तो मेरे लिए दोस्ती जरूरी है। हम एक-दूसरे से बात करते रहते हैं और सलाह भी लेते हैं। ज्यादातर वह मुझसे सलाह लेते हैं। मैं उन्हें गाइड करती हूं। वह काफी प्यारे हैं।

अर्जुन हैं उनका क्रश

हाल ही में उर्फी ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि अर्जुन कपूर उनके क्रश हैं। इतना ही नहीं उर्फी यह भी कहती हैं कि वह अपने दिमाग में उनके साथ बहुत कुछ कर चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें