Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed Reveals Her Father Abuse Her In Front Of All Sabke Samne Bolte The kya Dikha Rahi Hai

उर्फी जावेद ने सुनाया बचपन का दुखभरा किस्सा, पिता सबके सामने कह देते थे गंदी बात

उर्फी जावेद ने अब अपने पिता को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि बचपन में उनके पिता सबके सामने उन्हें गंदी बातें बोल देते थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 02:28 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद इन दिनों छाई हुई हैं अपनी सीरीज फॉलो कर लो यार। क्रिटिक्स से लेकर सेलेब्स तक सभी उर्फी की सीरीज की तारीफ कर रहे हैं। इस सीरीज के जरिए दर्शकों को उर्फी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कई अनसुने किस्सों के बारे में पता चला है। अब हाल ही में सीरीज का प्रमोशन करते वक्त उर्फी ने अपने पिता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता उन्हें एब्यूज करते थे।

पिता करते थे मारपीट

हॉटफ्लाई से बात करते हुए उर्फी ने बातया कि जब वह मुंबई आई थीं तब उनके अंदर कॉन्फिडेंस नहीं था, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने खुद में सुधार लाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या बचपन में उनके पैरेंट्स ने उनपर हाथ उठाया है तो उर्फी ने कहा, मेरे पिता काफी एब्यूज थे। उन्हें बहुत गुस्सा आ गया तो उन्होंने बस मार दिया, मम्मीको, हमें भी। सबको।

मां को बेटा पैदा करने की दी थी धमकी

उर्फी ने आगे कहा, 'ऐसा कई बार होता था कि मेरे पापा कहते थे कि 3 बेटियां हैं, अभी चौथा बेटा नहीं हुआ तो तलाक दे देंगे। मेरी मां उस समय प्रेग्नेंट थीं और लड़का हो गया। काश नहीं होता तो पहले ही तलाक हो जाता, बच जाते।'

मेहमानों के सामने देते थे गाली

उर्फी ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें घर की छत तक पर जाने से मना करते थे। मेहमानों के सामने ही उर्फी को गाली देते थे। एक्ट्रेस ने कहा, सबके सामने गाली दे देते थे कि क्या बूब्स दिखा रही हो सबके सामने।

उर्फी का कहना है कि उनका बचपन काफी खराब रहा है और कई बार वह राज को छिपकर घर से चली जाती थीं और दोस्तों के साथ एंजॉय करती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें