Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed Puts dress on fire eyelashes eyebrows burnt fans angry says it s not joke follow kar lo yaar prime series

Uorfi Javed Video: उर्फी ने खुद की ड्रेस को लगाई आग, जल गईं पलकें और भवें, भड़के लोग, बोले- ये मजाक नहीं…

  • उर्फी जावेद ने हाल ही में एक ऐसा स्टंट किया जिसकी वजह से उनकी भवें और पलकें जल गईं। उर्फी ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 02:55 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेद अपनी क्रिएटिविटी और स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी ने अपनी नई ड्रेस औरव क्रिएटिविटी से सबको चौंका दिया। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो ब्लैक रंग की ड्रेस पहने हैं और उनके आसपास आग लगी हुई है। ये आग गलती से नहीं लगी थी, बल्कि ये उर्फी की क्रिएटिविटी का हिस्सा थी। हालांकि, इसी आग की वजह से उर्फी की पलकें और भवें जल गईं।

उर्फी ने क्यों किया ये खतरनाक स्टंट

दरअसल, ये खतरनाक स्टेंट उर्फी की आनेवाली सीरीज के प्रमोशन का हिस्सा था। उर्फी जावेद जल्द ही एक सीरीज लेकर आ रही हैं जिसका नाम होगा- फॉलो कर लो यार! ये 9 एपिसोड की सीरीज 23 अगस्त से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज के जरिए आपको उर्फी जावेग की जिंदगी की झलकियां देखने को मिलेंगी। इसी सीरीज के प्रमोशन के दौरान उर्फी ने वो खतरनाक स्टंट किया।

उर्फी ने पोस्ट किया वीडियो

उर्फी ने एक काला बॉडीकॉन पहना। उस बॉडीकॉन में केन लगी थी जिसपर लिखा था "फॉलो कर लो यार, सिर्फ तीन दिनों में।" इसके बाद उर्फी ने केन में आग लगा दी। आग धीरे-धीरे आगे बढ़ी और केन पर लिखा वो टेक्स्ट दिखाई दिया। इसी स्टंट के दौरान उर्फी की पलकें और भवें जल गईं। उर्फी ने खुद इंस्टा पर ये जानकारी पोस्ट की।

क्या बोल रहे लोग?

वीडियो पोस्ट करने के साथ ही उर्फी ने लिखा- मैनें अपनी भवें और पलकें जला ली हैं, लेकिन ये इस योग्य था। इसी के साथ उन्होंने #followkarloyaarOnPrime लिखा है। उर्फी का ये वीडियो कुछ लोगों को तो बेहद पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये मजाक नहीं है। पब्लिसिटी के लिए अपनी जान पर भी खेल जाना किसी लायक नहीं है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि आपके ऊपर एइआईआर होनी चाहिए ऐसी स्टंट्स को पब्लिक में प्रमोट करने के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें