Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed aka Urfi Got Trolled for Sharing Bald Look Edited Photo

कपड़े छोड़ो इस बार तो बाल ही मुंडवा दिए! ट्रोल्स ने उर्फी जावेद को दिया यह नया नाम

  • Uorfi Javed: बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद फिर एक बार सुर्खियों में हैं। दरअसल उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

अपने अतरंगी आउटफिट और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद फिर एक बार सुर्खियों में हैं। बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने आउटफिट से आगे बढ़कर इस बार अपने सारे बाल ही मुंडवा दिए हैं! उन्होंने बाल्ड लुक में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं! फॉलोअर्स उनकी ये फोटो देखकर शॉक्ड हैं। लेकिन क्या वाकई उर्फी जावेद गंजी हो गई हैं? थोड़ा ध्यान से तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि यह सब एक छलावा है। असल में उर्फी जावेद की यह फोटो मॉर्फ्ड है।

उर्फी जावेद का एक्सपेरिमेंट हुआ फेल

उर्फी जावेद ने फिल्टर का इस्तेमाल करके खुद को यह वर्चुअल बाल्ड लुक दिया है। हालांकि ज्यादातर लोग बिना देर किए समझ गए कि यह एक एडिटेड फोटो है और उर्फी ने फिल्टर का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि लोगों को बेवकूफ बनाने की उर्फी जावेद की यह कोशिश नाकाम साबित हुई और उल्टा लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- शिनचैन लग रही हो। वहीं दूसरे ने कमेंट किया- वाहियात एडिटर, लंबे बाल दिखाई पड़ रहे हैं।

कमेंट बॉक्स में लोगों ने कर दिया ट्रोल

एक शख्स ने उर्फी जावेद की यह फोटो देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लिखा, "तुम किसी को बेवकूफ नहीं बना पा रही हो उर्फी।" इसी तरह ढेरों लोगों ने उर्फी जावेद को ट्रोल किया है। जहां ज्यादातर लोग उर्फी जावेद की यह एडिटेड फोटो समझने में कामयाब रहे, वहीं कुछ लोगों को समझ ही नहीं आया कि उर्फी ने फिल्टर का इस्तेमाल करके खुद का बाल्ड लुक तैयार किया है। इसी तरह के एक यूजर ने लिखा- हे प्रभु, ये क्या हुआ। कैसे हुआ। दूसरे ने लिखा- इस लुक में भी कमाल लग रही हो आप।

ये भी पढ़ें:उर्फी जावेद ने दिखाया 'अंडे का फंडा', बनाई ऐसी स्कर्ट कि लोग पूछ रहे सवाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें