Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTV Serial TRP Rating This Week Salman Khan Bigg Boss 18 Out of Top 10 Jhanak and Other Shows check complete list here

टॉप 10 से बाहर सलमान का बिग बॉस, झनक को लगा तगड़ा झटका, कुछ ऐसी है इस हफ्ते की TRP रेटिंग

  • टीवी पर कौन सा सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है, कौन सा नहीं इसका पता चला हर हफ्ते आनेवाली टीआरपी रिपोर्ट से पता चलता है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई हैं। देखें कौन हैं इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

कौन सा टीवी सीरियल अच्छा कर रहा है, कौन सा नहीं इसका पता चलता है हर हफ्ते आनेवाली टीआरपी रिपोर्ट से। इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग भी सामने आ गई है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्टार प्लस का शो अनुपमा नंबर वन है। वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीआरपी रेटिंग में सुधार देखने को मिला है। हालांकि, सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल कौन से हैं। 

नंबर वन है स्टार प्लस का अनुपमा

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अनुपमा 2.4 रेटिंग के साथ नंबर वन पर है। इसी के साथ, 2.2 रेटिंग के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर दो पर है। स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार है की रेटिंग भी 2.2 रिकॉर्ड की गई। हालांकि, उसका नंबर लिस्ट में तीसरा है। 

झनक को लगा तगड़ा झटका

स्टार प्लस के शो झनक को तगड़ा झटका लगा है। हर हफ्ते नंबर दो पर रहने वाले शो की रेटिंग में पिछले कुछ वक्त से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस बार झनक1.9 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर है। 

टॉप 10 से बाहर बिग बॉस

लिस्ट में चौथे नंबर पर उड़ने की आशा सीरियल है। शो की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है। पांचवे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी सीरियल है। इसकी रेटिंग 2.1 है। छठे नंबर पर 2.1 रेटिंग के साथ ही स्टार परिवार अवार्ड सीरियल है। लिस्ट में आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो है। इसकी रेटिंग 1.7 है। नौवें नंबर पर 1.7 के साथ महालक्ष्मी सीरियल है। वहीं, 10वें नंबर पर 1.5 रेटिंग के साथ परिणिती है। बिग बॉस की बातद करें तो इसकी रेटिंग इस हफ्ते 1.2 रिकॉर्ड की गई है। शो टॉप 10 सीरियल की लिस्ट से बाहर है। इस हफ्ते ये सीरयल 18वें नंबर पर है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें