Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtv actor supported ranveer allahbdiya says ab kya maar doge

रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए एक्टर आमिर अली, बोले -अब क्या मार दोगे?

  • रणवीर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शो इंडियाज़ गॉट लैटेंट पर दिए गए विवादित बयान को लेकर विरोध का सामना कर रहे हैं। अब इस बीच टीवी एक्टर आमिर अली ने यूट्यूबर का समर्थन किया है। आमिर ने पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से अपील की वो अपनी एनर्जी किसी जरूरी मुद्दे में लगाए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए एक्टर आमिर अली, बोले -अब क्या मार दोगे?

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ BeerBiceps ने शो इंडियाज़ गॉट लैटेंट पर दिए गए विवादित बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। इस बयान के कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। इस बीच, टीवी एक्टर आमिर अली ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए यूट्यूबर का बचाव किया और लोगों से अपील की कि वे अपनी एनर्जी जरूरी कामों में लगाए।

आमिर अली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "वो मेरे दोस्त नहीं हैं... उन्होंने जो कहा वह बिल्कुल गलत था और नहीं कहना चाहिए था। लेकिन उन्होंने अपनी गलती मानी और माफी मांगी है। अब क्या मार दोगे? देश में इससे भी बड़े मुद्दे हैं, चलो अपनी एनर्जी जरूरी कामों में लगाते हैं।"

aamir ali

आमिर अली के अलावा भारती सिंह और गौरव तनेजा ने भी रणवीर और समय रैना का समर्थन किया है। वहीं, पूनम पांडे ने भी लोगों से माफी देने की अपील की। उन्होंने लिखा, "बस करो यार, गलती हो गई उससे. अब बच्चे की जान लोगे? माफ कर दो।" इसी तरह, राखी सावंत ने भी रणवीर के बचाव में कहा कि उन्होंने गलती की है, लेकिन उन्हें माफ कर देना चाहिए।

बता दें, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब शो इंडियाज़ गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछ लिया। यह टिप्पणी सुनकर ऑडियंस हैरान रह गई और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की गई। वीडियो वायरल होते ही कई राजनेताओं और फिल्म सेलेब्रिटीज ने भी इसकी निंदा की। इस घटना के बाद रणवीर और समय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में उनके साथ शो के अन्य जज अशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के नाम भी शामिल हैं। हालांकि, रणवीर इलाहबादिया ने पहले ही अपने शब्दों के लिए माफी मांग ली है, और समय रैना ने भी इंडियाज़ गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें