Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTV Actor Krushal Ahuja Approached Rohit Shetty Reality Show Khatron Ke Khiladi Plays Anirudh Star Plus Show Jhanak

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएगा स्टार प्लस के शो 'झनक' का ये चेहरा?

  • कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 खत्म हो चुका है। अब लोगों को बेसब्री से खतरों के खिलाड़ी का इंतजार है। इस बीच खबर है कि स्टार प्लस के सीरियल झनक के एक एक्टर को रोहित शेट्टी के शो का ऑफर मिला है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएगा स्टार प्लस के शो 'झनक' का ये चेहरा?

कलर्स का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी काफी पसंद किया जाता है। इस शो के अबतक 14 सीजन आ चुके हैं। अब फैंस को इसके 15वें सीजन का इंतजार है। इस इंतजार के बीच खबर है कि स्टार प्लस के सीरियल झनक के एक्टर कृषाल आहूजा को शो के लिए अप्रोच किया गया है। एक्टर शो में नजर आएंगे या नहीं, अभी ये कंफर्म नहीं है। 

खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे कृषाल आहूजा?

इंडिया फोर्म्स के मुताबिक, सूत्रों की मानें तो झनक सीरियल में अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले कृषाल आहूजा को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी एक्टर या उनकी टीम की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि वो शो में नजर आएंगे या नहीं। 

झनक में अब नहीं आएगा लीप

स्टार प्लस के सीरियल झनक की बात करें तो जब ये शो शुरू हुआ था तो लंबे वक्त तक शो दूसरे नंबर पर रहता था, लेकिन पिछले साल से सीरियल की टीआरपी में कमी आई है। खबरें थीं कि शो में लीप आनेवाला है, लेकिन अब मेकर्स ने लीप का प्लान कैंसिल कर दिया है। कृषाल आहूजा के साथ सीरियल में चांदनी शर्मा और हिबा नवाब अहम भूमिका निभा रही हैं। 

खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो शो के 14वें सीजन की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की है। रोहित शेट्टी का शो जीतने के बाद करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के भी विनर बने हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें