Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTRP Report This Week Top 10 Serials Yeh Rishta Beats Anupamaa Udne ki Aasha No 1 Bigg Boss 18 Timing Changed

TRP Report: झनक और अनुपमा को लगा झटका, इस हफ्ते नंबर 1 बना ये टीवी सीरियल

  • Top 10 TV Serial This Week: टीवी सीरियल में कौन सा शो अच्छा कर रहा है, कौन सा नहीं, इसके लिए हर हफ्ते टीआरपी जारी होती है। इस हफ्ते की भी टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो हैं नंबर वन।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

टीवी पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत से टीवी सीरियल आते हैं। इनमें से कौन सा टीवी सीरियल अच्छा कर रहा है, कौन सा नहीं, इसके लिए हर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट जारी की जाती है। इस हफ्ते की भी टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। स्टार प्लस के शो अनुपमा और झनक को तगड़ा झटका लगा है। लंबे वक्त तक नंबर वन पर रहने वाला स्टार प्लस का शो अनुपमा अब तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं, झनक टॉप 5 की रेस से भी बाहर हो गया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 10 में कौन-कौन से टीवी सीरियल।

टॉप 5 में इन टीवी सीरियल्स का नाम

उड़ने की आशा: स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा इस हफ्ते नंबर वन है। पिछले हफ्ते भी उड़ने की आशा नंबर वन था। उड़ने की आशा की इस हफ्ते की टीआरपी 2.4 रिकॉर्ड की गई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है: पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर दो पर है। ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी 2.4 रिकॉर्ड की गई है। पिछले हफ्ते अनुपमा भी नंबर दो पर था, लेकिन इस हफ्ते वो नंबर तीन पर पहुंच गया है।

अनुपमा: स्टार प्लस के शो अनुपमा की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। अनुपमा लंबे वक्त तक नंबर 1 था, लेकिन पछले कुछ हफ्तों से अनुपमा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में अनुपमा नंबर दो पर था। इस हफ्ते अनुपमा नंबर 3 पर आ गया है। इसकी टीआरपी 2.3 रिकॉर्ड की गई है।

गुम है किसी के प्यार में: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में नंबर चार पर है। इसकी टीआरपी 2.2 रिकॉर्ड की गई है।

एडवोकेट अंजलि अवस्थी: पांचवे नंबर पर स्टार प्लस का सीरियल एडवोकेट अंजलि अवस्थी है। इस हफ्ते सीरियल की टीआरपी 2.2 रिकॉर्ड की गई है।

टॉप 10 में इन सीरियल्स का नाम

स्टार प्लस के शो झनक की बात करें तो इस शो को तगड़ा झटका लगा है। कभी नंबर दो पर रहने वाला ये सीरियल टॉप 5 से भी बाहर हो गया है। स्टार प्लस का ये सीरियल 1.9 टीआरपी के साथ छठे नंबर पर पहुंच गया है। सातवें नंबर पर 1.8 की टीआरपी के साथ कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी है। आठवें नंबर पर परिणीति (1.7 टीआरपी), नौवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल है। इसकी टीआरपी 1.7 है। वहीं, 10वें नंबर पर 1.5 की टीआरपी के साथ सीरियव शिव शक्ति तप त्याग तांडव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें