Trp List : उड़ने की आशा शो ने किया कमाल, जानें अनुपमा और बाकी शोज का क्या है हाल
टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट जारी की गई है। इस बार लिस्ट में काफी बदलाव आए हैं। लाफ्टर शेफ शो और सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का इस बार बुरा हाल है।

टीवी शोज के एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और दर्शकों को जिस चीज का इंतजार होता है वो घड़ी आ गई है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है 11वें हफ्ते की। हर बार की तरह अनुपमा शो नंबर 1 पर है। हालांकि थोड़े बदलाव भी आए हैं। अनुपमा शो में हाल ही में हमने देखा कि रणदीप राय, मोहित बनकर आते हैं।
क्या है नंबर्स का हाल
दूसरे नंबर पर है उड़ने की आशा। पिछले हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर था। तीसरे नंबर पर आता है ये रिश्ता क्या कहलाता है। सरोगेसी ड्रामा जो शो में चल रहा है वो दर्शकों को पसंद आ रहा है।
चौथे नंबर पर आता है शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा। पिछले हफ्ते यह शो दूसरे नंबर पर था। टप्पू और सोनू की शादी का ट्रैक दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इस वजह से ही शो की टीआरपी में बड़ा उछाल आया था। पांचवें नंबर पर है शो एडवोकेट अंजली अवस्थी। इस शो को शुरू से काफी पसंद किया जाता है।
इसके बाद छठे नंबर पर है मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर, सातवें पर जादू तेरी नजर, आठवें नंबर पर है शो झनक। वहीं नौवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी और 10वें नंबर पर है शिव शक्ति तब त्याग तांडव।
लाफ्टर शेफ शो और मास्टर सेलिब्रिटी शो के बुरे हाल
गुम है किसी के प्यार में का नंबर 11वें नंबर पर है। शो का नंबर इस बार गिरा है। फिलहाल शो में नील और तेजू की शादी का ट्रैक चल रहा है। शॉकिंग बात तो यह है कि ना ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और ना ही लाफ्टर शेफ टॉप 10 की लिस्ट में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।