Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtransgender actress shubhi sharma says she is good luck for people but will celebrate Diwali at home

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस शुभी शर्मा बोलीं- दिवाली पर हमें लक्ष्मी माना जाता है पर नहीं जाऊंगी किसी के घर

  • शुभी शर्मा का कहना है कि ट्रांसजेंडर्स को दिवाली पर शुभ माना जाता है क्योंकि वह लक्ष्मी का रूप होते हैं। पर इस साल वह किसी के घर नहीं जाएंगी और अपने घर पर ही पूजा करेंगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 10:46 AM
share Share

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने बीते साल बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार के घर दिवाली मनाई थी। हालांकि शो के बाद जब अभिषेक ने उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया तो शुभी उनसे नाराज हो गईं। एक इंटरव्यू के दौरान शुभी ने बताया कि ट्रांसजेंडर का दूसरों के घर जाकर पूजा करना शुभ होता है लेकिन इस साल वह कहीं नहीं जाएंगी।

लोग हमें मानते हैं गुडलक

शुभी ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, हर साल इस वक्त कई सिलेब्स हमें अपने घर पर पूजा करने के लिए बुलाते हैं। वे हमें गुड लक मानते हैं और हमारी मौजूदगी की तुलना लक्ष्मीजी से की जाती है। दिवाली पर हमारी कम्युनिटी के लोग दूसरों के घर जाकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इस साल मैं दिवाली अपने घर पूजा करके मनाऊंगी और किसी और के घर नहीं जाऊंगी।

अभिषेक से नाराजगी की वजह

शुभी बीती दिवाली अभिषेक के घर दिवाली मनाने गई थीं। उस वक्त वह बिग बॉस के घर गेम खेल रहे थे। शुभी ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि वह अभिषेक का सपोर्ट करती रहीं। उनके लिए वीडियो बनाए लेकिन शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने उनको जवाब नहीं दिया। शुभी ने बताया था, वह हार गए तो मैंने उनको मैसेज किया कि वह शो नहीं जीते लेकिन फैन्स के लिए विनर हैं। लेकिन उन्होंने आज तक उस मैसेज का जवाब नहीं दिया। एक महीने बाद मैंने उन्हें वॉट्सऐप कॉल किया लेकिन 7-8 बार उन्होंने मेरा मैसेज इग्नोर किया। शुभी ने अभिषेक को सेलफिश कहा था। बोली थीं, 'मुझे लगता है कि अभिषेक और उसकी टीम ने ट्रांसजेंडर की फीलिंग्स के साथ खेला, जो कि बहुत गलत है। उन्होंने सबने मिलकर ट्रांस की फीलिंग के साथ खेला।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें