Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTop 10 OTT Originals Shows The Great Indian Kapil Show and Mismatched Also in List

ओटीटी के टॉप 10 शोज की लिस्ट, कपिल शर्मा दूसरे नंबर पर, तो फिर नंबर वन पर कौन?

  • Top 10 OTT Originals Shows: कपिल शर्मा शो इस लिस्ट में दूसरी पोजिशन तक आने में कामयाब रहा है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर पहली पोजिशन पर किस ओटीटी ऑरिजनल शो ने जगह बनाई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on
ओटीटी के टॉप 10 शोज की लिस्ट, कपिल शर्मा दूसरे नंबर पर, तो फिर नंबर वन पर कौन?

फिल्मों और टीवी शोज के साथ-साथ इन दिनों ओटीटी पर ऑरिजनल शोज का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार समेत सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने ऑरिजनल शोज लॉन्च करते रहते हैं जो सिर्फ उसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होते हैं। हर हफ्ते कुछ नए शोज ओटीटी शोज रिलीज कर दिए जाते हैं और बीते हफ्ते की रेटिंग के मुताबिक चलिए जानते हैं कि टॉप 10 की लिस्ट में किन ओटीटी शोज ने जगह बनाई है, और आप इन्हें कहां देख सकते हैं।

टॉप 6 से लेकर टॉप 10 तक में आए ये शोज

लिस्ट ओटीटी हॉटस्टार पर मौजूद हरिकथा नंबर 10 पर है और 9वें नंबर है एमएक्स प्लेयर पर मौजूद कराटे गर्ल्स। एमएक्स प्लेयर पर ही आप मोहरे नाम का शो भी एन्जॉय कर सकते हैं जिसे लिस्ट में 8वीं पोजिशन मिली है। सुपरहिट रही वेब सीरीज तनाव का दूसरा सीजन नंबर 7 पर रही है। बैंडिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन भी मोस्ट अवेटेड था और अब जब यह रिलीज हुआ है तो इसे टॉप 10 की लिस्ट में 6वीं पोजिशन मिली है। अब बात करें टॉप 5 की तो इसमें कपिल के शो से लेकर नेटफ्लिक्स के कई अन्य शोज ने जगह बनाई है।

टॉप 5 में मिली ओटीटी के इन शोज को जगह

ओटीटी के टॉप 10 शोज की लिस्ट में जिन शोज को टॉप 5 में जगह मिली है उनमें नेटफ्लिक्स के एक दो नहीं बल्कि तीन शोज शुमार हैं। लगातार सुर्खियों में बने हुए शो 'सिकंदर का मुकद्दर' को 5वीं पोजिशन मिली है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'ठुकरा के मेरा प्यार' ने लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'अग्नि' को लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली है। नंबर 2 में जगह बनाई है ओटीटी प्रोजेक्ट मिसमैच्ड सीजन 3 और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने जगह बनाई है।

कपिल का शो नहीं, यह सीरीज बनी नंबर वन

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दूसरा सीजन कामयाबी से पूरा कर चुका है और इस शो को ऑरमैक्स मीडिया की रेटिंग के हिसाब से दूसरी पोजिशन मिली है। लेकिन ओटीटी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक मिसमैच्ड ने इस बार भी बाजी मार ली है और पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप के आधार पर पहली पोजिशन पा ली है। इसलिए कहा जा सकता है कि इस हफ्ते की रेटिंग के आधार पर यह शो फिर एक बार नंबर वन बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें