Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTop 10 HINDI TV Actors that generated the MOST BUZZ WEEK 51 of 2024 bigg boss 18 vivian dsena on top yrkkh anupamaa CID

ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट, नंबर 1 पर ‘बिग बॉस 18’ का ये दमदार सदस्य

  • साल 2024 के 51वें हफ्ते की टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में नंबर वन पर ‘बिग बॉस 18’ के विवियन डीसेना ने जगह बनाई है। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ के विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा सुर्खियों में बने हुए हैं। यही कारण है कि साल 2024 के 51वें हफ्ते की टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट में ‘बिग बॉस 18’ के इन तीन सदस्यों ने अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा, टीवी शो ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर्स का भी नाम इस लिस्ट में है। यहां देखिए लिस्ट।

नंबर 1 पर इस एक्टर ने बनाई जगह

इस लिस्ट में नंबर 1 पर ‘बिग बॉस 18’ के विवियन ने अपनी जगह बनाई है। वहीं दूसरे नंबर पर ‘बिग बॉस 18’ के करण वीर मेहरा, तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की समृद्धि शुक्ला, चौथे नंबर पर ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली और पांचवें नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ की भाविना शर्मा का नाम है।

दसवें नंबर पर इस एक्टर का नाम

टॉप 10 की लिस्ट में छठवें नंबर पर ‘बिग बॉस 18’ के अविनाश मिश्रा, सातवें पर ‘दुर्गा’ की प्रणाली राठौड़, आठवें पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के रोहित पुरोहित, नौंवे पर ‘सीआईडी 2’ के आदित्य श्रीवास्तव और दसवें नंबर ‘सीआईडी 2’ के शिवाजी साटम हैं।

ये है टॉप 10 टीवी एक्टर्स की पूरी लिस्ट

1.विवियन डीसेना (बिग बॉस 18)

2.करण वीर मेहरा (बिग बॉस 18)

3.समृद्धि शुक्ला (ये रिश्ता क्या कहलाता है)

4.रुपाली गांगुली (अनुपमा)

5.भाविका शर्मा (गुम है किसी के प्यार में)

6.अविनाश मिश्रा (बिग बॉस 18)

7.प्रणाली राठौड़ (दुर्गा)

8.रोहित पुरोहित (ये रिश्ता क्या कहलाता है)

9.आदित्य श्रीवास्तव (सीआईडी 2)

10.शिवाजी साटम (सीआईडी 2)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें