Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTMKOC Sonu Bhide aka Palak Sindhwani Last Day on Shooting Set Shares Unseen Photos

TMKOC की सोनू भिड़े ने पोस्ट की अनदेखी तस्वीरें, बताया शूटिंग सेट पर कैसा बीता आखिरी दिन

  • TMKOC Sonu Bhide: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े, यानि एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने सेट पर आखिरी दिन कैसा बीता, उसकी झलकियां फैंस के लिए साझा की हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में शो के साथ अपना अभी तक का तजुर्बा भी बताया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने हाल ही में अपना आखिरी एपिसोड शूट किया। पलक अपने एक हालिया बयान को लेकर चर्चा में रही थीं जिसमें उन्होंने मेकर्स पर बिगड़ती तबीयत के बावजूद सेट पर आकर शूटिंग के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पलक का यह चार पन्नों का आरोप पत्र काफी चर्चा में रहा था। सेट पर अपने आखिरी दिन बटोरी यादों की कुछ झलकियां पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए साझा की हैं। साथ ही एक लंबा इमोशनल नोट भी लिखा है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात कही।

पलक सिंधवानी ने साझा कीं खास यादें

पलक सिंधवानी ने इस पोस्ट में लिखा, "जब मैं सेट पर आखिरी दिन सेट पर शूटिंग कर रही थी तो मुझे अपनी पिछले पांच सालों की कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन साफ नजर आ रही थी। शुक्रिया मेरी कमाल की ऑडियंस इस सफर के दौरान मुझे ढेर सारा प्यार और सपोर्ट देने के लिए।" पलक ने अपनी पोस्ट में अपने को-स्टार्स का भी शुक्रिया अदा किया और लिखा, "मैं सचमुच इस सफर और उन कमाल के लोगों की शुक्रगुजार हूं जिनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला। मैंने ना सिर्फ अपने को-स्टार्स बल्कि BTS रहने वाले सभी लोगों से भी सीखा है।"

अगले शो के लिए फैंस को दिया ये हिंट

TMKOC फेम एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में स्पॉट मेकअप टीप, हेयर स्टाइलिंग टीम समेत सभी का जिक्र किया है। उन्होंने आगे लिखा, "हमारी अलविदा आंसुओं से भरी हुई थी और मैं हमेशा इन खूबसूरत यादों को संजोकर रखूंगी जो मैंने इस टीम के साथ बनाई हैं।" पलक ने कुछ वक्त का ब्रेक लेकर अगले सफर की शुरुआत करने की बात कही है। बात तस्वीरों की करें तो पलक ने अलग-अलग मौकों पर टीम के अलग-अलग सदस्यों के साथ ली गई तस्वीरें साझा की हैं। इनमें जेठालाल से लेकर नए तारक मेहता तक और BTS टीम से लेकर साथ में बिताए खास लम्हों तक की यादें शामिल हैं।

पलक ने खुलकर लिखे अपने इमोशन्स

पोस्ट के आखिरी हिस्से में पलक सिंधवानी ने लिखा, "एक कलाकार होना और सेट पर कदम रखना सब कुछ छोड़कर सिर्फ अपने काम पर फोकस करने और अपना बेस्ट देने के बारे में है, और मैंने अपना फाइनल शॉट देते वक्त भी यही किया। फाइनली मैंने आखिरी बार बप्पा के लिए अपनी डांस परफॉर्मेंस रात के 8.30 बजे देखी। क्योंकि मैं सभी को गुडबाय कह रही थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें