Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTMKOC Shailesh Lodha on Quitting Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah And Fight with Asit Modi

TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था 'तारक मेहता'? अब जाकर तोड़ी चुप्पी, बताया उस दिन क्या हुआ था

  • TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से शैलेश लोढ़ा का जाना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। असित मोदी इस मामले पर तब खुलकर कुछ नहीं बोले और असित मोदी भी खामोश रहे, लेकिन अब एक्टर ने खुद वो घटना बताई है जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यूं तो बीते कुछ वक्त में शो की लगभग पूरी स्टार कास्ट ही बदल चुकी है, लेकिन दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा का सीरियल से जाना दर्शकों को बहुत खला। शैलेश लोढ़ा इस शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे थे और दिशा वकानी ने लंबे वक्त तक जेठालाल की पत्नी का किरदार निभाया था। शैलेश का यूं अचानक शो से हट जाना दर्शकों को समझ नहीं आया, लेकिन काफी वक्त तक एक्टर इस बारे में खामोश रहे। लेकिन अब काफी वक्त गुजर जाने के बाद उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।

TMKOC छोड़ने पर शैलेश ने तोड़ी चुप्पी

शैलेश लोढ़ा ने बताया कि उनके शो से जाने की वजह पैसा कभी भी नहीं था, उन्होंने हल्की-फुल्की कहानियां दिखाने वाला यह सीरियल आत्मसम्मान की वजह से छोड़ा। शैलेश लोढ़ा ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनसे बहुत असभ्य ढंग से बात की थी। जिसके बाद उन्होंने यह शो छोड़ने का फैसला किया। एक्टर ने बताया कि मेकर्स ने इस मामले को तोड़-मरोड़कर निपटाने की कोशिश की जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का पक्का मन बना लिया।

आत्मसम्मान की वजह से छोड़ा था सीरियल

शैलेश ने बताया कि 'गुड नाइट इंडिया' के मेकर्स ने उन्हें खास मेहमान के तौर पर बुलाया था और वह एक कवि के तौर पर इसमें गए भी थे। उन्होंने बताया कि फिर उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉल आ गया। शैलेश ने कहा कि वह एक कवि के तौर पर उस शो में गए थे ना कि TMKOC के किरदार के तौर पर। उन्होंने बताया कि असित मोदी ने उनसे बहुत बदतमीजी भरे लहजे में बात की जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाए। असित ने कहा, "मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ। क्योंकि यह पहली बार नहीं था।"

"यहां पर सब काम करने वाले मेरे नौकर हैं"

शैलेश लोढ़ा ने बताया कि एक बार और असित मोदी उन्हें सेट पर डांट चुके थे। असित ने बताया कि तब शैलेश ने उनसे कहा था कि यहां पर सब काम करने वाले मेरे नौकर हैं। बता दें कि इस मामले पर जब असित मोदी से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि शैलेश का उन्हें लेकर तंज कसना उन्हें पसंद नहीं आता है। असित मोदी ने कहा कि छोटी-मोटी बातों पर अनबन तो परिवार में होती ही रहती है, लेकिन शैलेश तो सेट पर लौटकर ही नहीं आए। तब शैलेश ने असित पर उनका हिसाब क्लीयर नहीं करने का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ केस किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें