Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTMKOC Producer Asit Modi Miss these Actors Talks About Sodhi Gurucharan Singh

TMKOC: असित मोदी को आती है इन एक्टर्स की याद, गुरुचरण सिंह को फोन पर कही थी यह बात

  • TMKOC: टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि 17 साल तक सभी को साथ लेकर कोई शो चलाना आसान काम नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें किन एक्टर्स की बहुत याद आती है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
TMKOC: असित मोदी को आती है इन एक्टर्स की याद, गुरुचरण सिंह को फोन पर कही थी यह बात

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि जब एक्टर उनका शो छोड़कर जाते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है। असित ने बताया कि उन्हें जाहिर तौर पर यह बात चुभती है लेकिन जब कोई कलाकार शो छोड़कर जाता है तो जनता को उस कलाकार के फैसले का सम्मान करना चाहिए। मोदी बातों-बातों में बीते दिनों एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी की जिंदगी में आई मुश्किलों का भी जिक्र किया।

असित मोदी को आती है इन एक्टर्स की याद

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीच में असित मोदी ने बताया कि वह सीरियल का हिस्सा रहे पुराने एक्टर्स को मिस करते हैं। उन्होंने कहा, "हम सभी ने साथ में शुरुआत की थी, और जब आप लंबे वक्त तक किसी के साथ काम करते हैं, और फिर जब वो जाते हैं तो दुख होता है। पुराने वाले हाथी भाई (कवि कुमार आजाद) की तबीयत खराब हुई और फिर वो चल बसे। मुझे नट्टू काका (घनश्याम नायक) की भी बहुत याद आती है। वो अभी अगर साथ होते तो बहुत मजा आता। कुछ लोगों ने यूं ही शो छोड़ दिया। वो कोविड के बाद यह शो नहीं करना चाहते थे।"

सबको साथ लेकर शो चलाना आसान नहीं

असित मोदी ने कहा कि कुछ और भी एक्टर्स थे जिन्होंने ना जाने क्यों यह शो छोड़ दिया। कुछ गलतफहमी हुई होगी जिसके बाद वो चले गए। असित मोदी ने कहा, "सभी को साथ लेकर 17 साल तक यह शो चलाना आसान नहीं था। मैंने इतनी आसानी से हार नहीं मानी। जब भी कोई छोड़कर जाता तो मुझे तकलीफ होती। जब हम उनको याद करते हैं और कहानी बनाते हैं तो किरदार से और प्यार हो जाता है। अगर हमें किरदार से प्यार ना होता, तो हम उन्हें कहानी से जोड़कर क्यों रखते? और जब कोई नया एक्टर पुराने वाले को रिप्लेस करता है तो जनता को भी दुख होता है। लोग 12-15 साल तक इनके साथ रहे हैं।"

गुरुचरण सिंह के बारे में क्या बोले असित?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने गुरुचरण सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अभी भी उनके साथ टच में हैं। असित मोदी ने कहा, "मैं कुछ लोगों के साथ अभी भी टच में हूं। गुरुचरण सिंह जी के साथ जो कुछ भी हो रहा है वो ठीक नहीं है। मुझे उनके लिए बुरा लगता है। मैंने उनसे कहा है कि उन्हें कभी भी परेशानी हो तो वह मुझे कॉल सकते हैं। मैं इन कलाकारों से नफरत करके क्या करूंगा।" असित मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी होती है कि उनका शो दुनिया भर के लोगों में खुशी बांटने की वजह बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें