Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThis is why security guard escorting archana gautam from ajay devgn starrer film maidaan screening

Maidaan Screening: अजय देवगन की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची अर्चना गौतम से हो गई थी ये गलती, गार्ड ने कर दिया था बाहर

  • अजय देवगन की फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग पर पहुंची अर्चना गौतम को अपने साथ बाहर ले गई थी महिला गार्ड, ये थी असली वजह।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार शाम अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर जान्हवी अपने भाई अर्जुन और पिता बोनी कपूर के साथ स्पॉट हुई। मनारा चोपड़ा, पूजा हेगड़े समेत कई सेलेब्रिटी फिल्म स्क्रीनिंग पर पैपराजी के सामने पोज़ देते नज़र आये। लेकिन बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज़ में अपनी पहचान बना चुकी अर्चना गौतम जैसे ही पैपराजी के सामने पोज़ देने को खड़ी हुई, उन्हें वहां से हटा दिया गया। अर्चना फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग पर नज़र आईं। उनके आते ही पीछे से एक महिला गार्ड को देखा गया जो अर्चना को अपने साथ बाहर ले गई। अब इसके पीछे का सही कारण सामने आ आ गया है।

अजय देवगन की फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग से अर्चना गौतम किया बाहर?

मौका था अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग का। फिल्म के एक्टर अजय देवगन अपने ही स्वैग में इवेंट पर पहुंचे और पैपराजी के सामने जमकर पोज़ दिए। इस दौरान सेलेब्रिटी का आना भी शुरू हो गया। टीवी जगत से कई सेलेब्स मैदान की स्क्रीनिंग पर पहुंचे जिसमें बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम भी थी। अर्चना वाइट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस अपने कर्ली किये बालों के साथ पैपराजी के सामने पोज़ ही दे रही रही थीं तभी पीछे से एक महिला गार्ड आई और उन्हें अपने साथ वहां से ले गईं। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती भी देखी गई।

 

 

अर्चना गौतम से हो गई थी बड़ी गलती

दरअसल, मैदान स्क्रीनिंग पर आने वाले सभी मेहमानों को एक बैंड दिया गया था। इस बैंड को दिखा कर ही सेलेब्रिटी थिएटर के अंदर जा सकते थे। लेकिन अर्चना बिना बैंड लिए ही पैपराजी के सामने पोज़ देने लगी। ऐसे में गार्ड को उन्हें अपने साथ ले जाना पड़ा। बाद में बैंड के साथ उन्हें एंट्री दी गई।

अर्चना गौतम के पास नहीं है काम?

बता दें, अर्चना बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने के बाद किसी खास प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आ रही हैं। उन्हें सेलेब्स की इवेंट और पार्टीज़ में स्पॉट किया जाता है, लेकिन कोई काम करते नहीं देखी गईं हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अर्चना आने वाले दिनों में किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी दिखेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें