Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThis is how shehnaaz gill gets attention of her crush watch video

शहनाज़ गिल ने बताया अपने क्रश की अटेंशन पाने के लिए करती हैं ये काम, कुशा कपिला नहीं रोक पाई अपनी हंसी

  • शहनाज़ गिल इस तरह से अपने क्रश को करती हैं इम्प्रेस, आंखों में ही हो जाती हैं बातें। देखिये वीडियो-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on

 

शहनाज़ गिल और कुशा कपिला के बीच अच्छी दोस्ती है। कई मौकों पर एक्ट्रेसेज को साथ देखा गया है। दोनों ने फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग नाम की फिल्म में भी साथ काम किया था। अब एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शहनाज़ अपनी फीमेल फ्रेंड्स को क्रश की अटेंशन पाने का तरीका बता रही हैं। शहनाज़ को ऐसे देख उनके फैंस जरूर हैरान होंगे। वीडियो में स्टैंडअप कॉमेडियन गुरलीन पन्नू भी साथ दिख रही हैं। ये वीडियो चलती हुई गाड़ी में रिकॉर्ड किया गया है।

शहनाज़ ऐसे करती हैं इम्प्रेस

वीडियो में कुशा गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठ कर पीछे बैठीं शहनाज़ और गुरलीन से पूछती हैं कि वो अपने क्रश की अटेंशन पाने के लिए क्या करती हैं। पहले गुरलीन जवाब देते हुए कहती हैं कि वो नंबर भेज देती हैं। कुशा ने जब शहनाज़ सेपूछा कि वो अपने क्रश की अटेंशन पाने के लिए क्या करती हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस शरमाते हुए अपने बालों की लटों को बस कान के पीछे कर लेती हैं। ये देख कर साथ बैठी उनकी सहेलियां अपनी हंसी नहीं रोक पाती। मतलब अपने क्रश के लिए शहनाज़ को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। बस ऐसे शरमाने और लटों को संवारने की जरूरत है।

फिल्म का इंतजार

बता दें, शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू तो कर लिया है। लेकिन उन्हें किसी बड़े प्रोजेक्ट में अभी तक नहीं देखा गया। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस साजिद खान की डायरेक्टोरियल फिल्म में नज़र आने वाली हैं। वहीं कुशा कपिला फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उम्मीद है एक्ट्रेस आगे किसी फिल्म में काम करती दिखेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें