Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Kapil Sharma Show to Get Tough Competition Sony TV Brings Aapka Apna Zakir with Huge Stars

कपिल शर्मा को टक्कर देने आया जाकिर खान का शो? बोले- देख रहे हो हमारा भी नाम है

  • The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अब जाकिर खान का एक ऐसा शो आने जा रहा है जिसका फॉरमेट कुछ हद तक उसी तरह का है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 06:41 AM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा को बुलंदियों तक पहुंचाने वाला टीवी चैनल अब एक नया कॉमेडी शो लेकर आ रहा है। यूट्यूब सेंसेशन जाकिर खान एक मशहूर कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अब जाकिर खान के साथ मिलकर एक ऐसा कॉमेडी शो लाने जा रहा है जिसका फॉरमेट कुछ हद तक 'द कपिल शर्मा शो' जैसा ही होगा। शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें जाकिर लोगों को जमकर एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत 10 अगस्त से होगी और इसे हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

शो में नजर आएंगे ये दिग्गज सेलेब्रिटी

'आपका अपना जाकिर' नाम के इस कॉमेडी शो में भी तमाम दिग्गज हस्तियां बतौर मेहमान शरीक होंगी। शो में कॉमेडी के साथ-साथ दिल की कुछ इमोशनल बातें भी होंगी। प्रोमो के आखिर में जाकिर कहते हैं कि देख रहे हो, हमारा भी नाम है। ऐसे ही थोड़ी मिल गया है सोनी पर शो। प्रोमो वीडियो में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और करण जौहर नजर आ रहे हैं और जाकिर के वन लाइनर्स भी काफी कमाल लग रहे हैं। वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन भी देखने लायक है। लेकिन क्या यह शो कपिल शर्मा शो वाली पॉपुलैरिटी हासिल कर पाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा।

लोग बोले- कपिल शर्मा की दुकान बंद

कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, "कपिल शर्मा शो की दुकान बंद हो चुकी है।" एक शख्स ने लिखा- श्रद्धा आ रही है तब तो पक्का देखूंगा। एक फैन ने लिखा, "इस बंदे के लिए दिल से खुशी होती है यार।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया, "कपिल शर्मा कोने में कहीं खड़े रोते नजर आ रहे हैं।" दूसरे ने लिखा- कपिल शर्मा की हालत अभी ऐसी होगी कि गद्दारी करबे...। एक ने लिखा- कपिल अब आप दूसरे सफर पर निकलिए क्योंकि टीवी पर अब जाकिर भाई ही छाने वाले हैं। किसी ने जाकिर को नया स्टार बताया है तो किसी ने लिखा है कि कपिल का सितारा अब डूबता दिख रहा है।

क्या खतरे में है कपिल शर्मा का ताज?

मालूम हो कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को पहचान 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए ही मिली थी। इससे पहले उन्होंने कुछ एंटरटेनमेंट शोज में काम किया था लेकिन कपिल शर्मा शो ने उन्हें वो मुकाम दिलाया जिसके बाद उन्हें पूरा देश जानने लगा था। कपिल का सितारा चमका तो उन्होंने दूसरे टीवी चैनलों और OTT पर भी शोज करना शुरू कर दिया लेकिन धीरे-धीरे टीवी पर उनकी मौजूदगी कम होने लगी। अब देखना होगा कि क्या जाकिर खान उस गैप को फिल कर पाते हैं या नहीं। फिलहाल पब्लिक का सपोर्ट तो उनके साथ दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें