Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show viewership keeps declining Alia Bhatt Karan Johar episode got 1.2 million views

घटी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की व्यूअरशिप, आलिया भट्ट वाले एपिसोड को मिले इतने व्यूज

  • ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है। इस एपिसोड में आलिया भट्ट और करण जौहर अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को प्रमोट करने आए थे। इस एपिसोड को बहुत कम व्यूज मिले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 11:17 AM
share Share
Follow Us on

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ का आगाज हो गया है। पहले एपिसोड में जहां आलिया भट्ट, करण जौहर और वेदांग रैना नजर आए थे। वहीं दूसरे एपिसोड में ‘देवरा’ की स्टार कास्ट- सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर दिखाई देंगे। बता दें, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स की टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी शो की लिस्ट में आठवें नंबर पर है।  

रणबीर और नीतू के एपिसोड को मिले थे इतने व्यूज

नेटफ्लिक्स के मुताबिक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के पहले एपिसोड को 1.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। बता दें, पिछले साल जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला सीजन शुरू हुआ था और शो में नीतू कपूर के साथ रणबीर कपूर ने शिरकत की थी तब उस एपिसोड को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप मिली थी। इसका मतलब शो के व्यूज तब से लेकर अब तक 50% घट गए हैं।

ऐसे घटी व्यूअरशिप

पहले सीजन का जब पहला एपिसोड आया था तब शो को टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी शो की लिस्ट में तीसरा नंबर मिला था। दूसरे एपिसोड तक आते-आते शो की व्यूअरशिप घटी और शो पांचवें स्थान पर पहुंच गया। तीसरे एपिसोड में दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली आए थे। लेकिन, उनका भी जादू नहीं चल पाया था और शो 1.7 मिलियन व्यूज के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया था। वहीं अब शो आठवें स्थान पर है।

आएंगे ये गेस्ट

‘जिगरा’ और ‘देवरा’ की टीम के बाद अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ में ‘भूल भुलैया 3’ की टीम, ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की टीम और इंडियन क्रिकेट टीम आएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें