अर्चना पूरण सिंह को मिलते हैं सिर्फ हंसने के पैसे! बोलीं- लोग करते हैं ऐसी-ऐसी फरमाइशें
- अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि उन्हें कॉमेडियन्स की तुलना में आधे पैसे मिलते हैं। अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि कॉमेडियन्स को सिर्फ हंसने के पैसे मिलते हैं।
ओटीटी पर तहलका मचा चुका कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो फिर एक बार नेटफ्लिक्स पर लौटने वाला है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह को फिर एक बार स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। शो की रिलीज से पहले टीम इसके प्रमोशन में पूरी जान झोंक रही है और एक इंटरव्यू के दौरान शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए।
अर्चना से डबल कमाते हैं शो के कॉमेडियन
अर्चना पूरण सिंह ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में जब किकू शारदा से पूछा गया कि क्या उन्हें बुरा लगता है कि उन्हें कॉस्ट्यूम पहनने, मेकअप करने, अपनी लाइन्स याद करने और फिर स्टेज पर आकर परफॉर्म करने में इतनी मेहनत लगती है, जबकि अर्चना पूरण सिंह को सिर्फ बैठे-बैठे हंसने के लिए पैसे मिल जाते हैं? तो इस सवाल के जवाब में अर्चना ने बीच में आते हुए जवाब दिया, "पैसे ये लोग डबल ले जाते हैं। तो सही है ना मेहनत कर लो भाई।"
मुझे हंसने के पैसे मिलते हैं और इन्हें मेहनत के
अर्चना पूरण सिंह ने कहा, "मुझे सिर्फ हंसने के पैसे मिल रहे हैं और इन लोगों के कड़ी मेहनत के। कुछ लोगों को उनकी खूबसूरती के लिए पैसे मिलते हैं और बाकियों को उनके टैलेंट के लिए, लेकिन मुझे इन सारी चीजों के लिए पैसे मिलते हैं।" सुनील ग्रोवर ने अर्चना पूरण सिंह की तारीफ करते हुए कहा, "अर्चना जी की पर्सनैलिटी बहुत संक्रामक है।" उनकी हंसी वाली बात पर अर्चना ने दीपिका पादुकोण और काजोल का उदाहरण दिया, "बहुत सी औरतें जोर से हंसती हैं।"
अर्चना से लोग करते हैं ऐसी-ऐसी फरमाइशें
अर्चना पूरण सिंह ने कहा कि मेरी हंसी इसलिए नजर में आती है क्योंकि मुझे कई बार हंसने का मौका मिलता है। अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि रियल लाइफ में कई बार ऐसा होता है जब लोग उनसे जोर से हंसने की फरमाइश करते हैं। उन्होंने बताया, "हम नॉर्मली ही रहते हैं। मतलब मैं पागलों की तरह अकेले हंसती नहीं रहती। कई बार मैं शॉपिंग कर रही होती हूं और लोग मुझे मिलते हैं और कहते हैं- अरे अर्चना जी, आप हंस नहीं रहीं। यह इरिटेटिंग होता है। कई बार लोग तब मुझसे हंसने को कहते हैं जब वो मेरे साथ फोटो खींच रहे होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।