जब रेखा की गाड़ी के आगे लेट गया था फैन, एक्ट्रेस को गले लगाने की पकड़ ली जिद और फिर...
- बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से जब पूछा गया कि क्या कभी उनका भी पाला किसी क्रेजी फैन से पड़ा है जिससे पीछा छुड़ाना उनके लिए मुश्किल हो गया हो? तो सुनिए एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया।
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा जब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं तो ढेर सारी बातें हुईं। रेखा ने कपिल शर्मा के तमाम सवालों के जवाब दिए और अपने फैंस का दिल जीतते हुए गाना गाने से लेकर डांस करने तक की फरमाइशें पूरी कीं। रेखा ने बताया कि कैसे वो अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर एपिसोड देखती हैं और उन्हें उसका एक-एक डायलॉग याद है, लेकिन साथ ही साथ रेखा ने कपिल शर्मा के शो पर अपने एक क्रेजी फैन का एक किस्सा भी सुनाया जो उनकी गाड़ी के आगे लेट गया था।
रेखा ने सुनाया इस क्रेजी फैन का किस्सा
रेखा ने यह भी बताया कि उस फैन की जिद क्या थी और उन्होंने अपने इस फैन से कैसे पीछा छुड़ाया। बातों-बातों में कपिल शर्मा ने पूछा कि मैम कोई ना कोई ऐसे फैन भी होते हैं जिनसे कभी ना कभी डर भी लग जाता है। कि यह तो घर तक ही आ गया बाहर। कभी आपको ऐसा कोई क्रेजी फैन मिला है? तब रेखा ने बताया कि उन्हें इस तरह के करोड़ों फैन मिले हैं और उनका एक ऐसा ही फैन था जो उनकी गाड़ी के आगे आकर लेट गया था।
गाड़ी के आगे लेट गया था रेखा का फैन
रेखा ने बताया, "करोड़ों।" द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर मेहमान पहुंचीं रेखा ने एक्ट करके बताया कि कैसे एक फैन तो जब उनकी गाड़ी निकल रही थी तो जाकर सामने लेट गया। रेखा ने कहा कि उनका यह फैन चिल्लाने लगा कि मार डालो मुझे। मर जाएंगे.. अगर गाड़ी से उतर कर मुझे गले नहीं लगाया तो।" रेखा ने कहा कि मैं आपको सच बता रही हूं। जब अर्चना पूरण सिंह ने पूछा कि आपने फिर कैसे टरकाया उसे तो एक्ट्रेस ने कहा, "अगर आप मुझे जानती हैं तो आपको पता होगा कि मैंने क्या किया होगा?"
रेखा बोलीं- मैंने एक और फैन कमा लिया
तभी पब्लिक में बैठा एक फैन चिल्लाया- मैम आपने उसे गले लगाया होगा। रेखा ने फौरन चिल्लाया- कौन बोला? कौन बोला? जब एक शख्स ने पब्लिक से हाथ उठाया तो रेखा ने कहा- तुम बिलकुल ठीक कह रहे हो। रेखा ने कहा- इसको कहते हैं फैन के साथ सच्चा इश्क। रेखा ने कहा कि मेरा उसमें कुछ नहीं गया। बस मैंने उस दिन एक और फैन कमा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।