Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Receives Legal Mocking Rabindranath Tagore Hurting Religious Sentiments Of Bengalis

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो को मिला लीगल नोटिस, सलमान की टीम ने क्यों दी सफाई

  • द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो को बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है। शो पर बंगाली समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा को लीगल नोटिस मिला है। यह लीगल नोटिस एक नवंबर को कपिल शो की टीम को भेजा गया है। शो पर आरोप बंगाली समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और महान कवि, रवींद्रनाथ टैगोर का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो को लीगल नोटिस मिलने के बाद अफवाह थी कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को भी इस विवाद में लीगल नोटिस भेजा गया है। हालांकि, सलमान की टीम की ओर से सफाई दी गई है कि उनका शो से कोई लेनादेना नहीं है। 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो को मिला लीगल नोटिस

द ग्रेट इंडियन कपिल शो को ये लीगल नोटिस बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर मंडल की ओर से भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के कुछ एक्ट्स रवींद्रनाथ टैगोर के प्रति अपमानजनक हैं। ऐसे एक्ट्स केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बंगाली समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचा सकते हैं। 

लीगल नोटिस पर शो की सफाई

इस लीगल नोटिस का जवाब देते हुए कपिल शो की टीम ने कहा कि उनका इरादा रवींद्रनाथ टैगोर के काम को गलत ढंग से दिखाना नहीं था। टीम की ओर से कहा गया, "द ग्रेट इंडियन कपिल शो पूरी तरह से मनोरंजन के लिए बनाया गया एक कॉमेडी शो है।" उन्होंने कहा कि "यह शो पैरोडी और काल्पनिक रेखाचित्रों से बना है, इसका उद्देश्य किसी विशिष्ट व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा नहीं है।"

इस बीच अफवाह थी कि इस मामले में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को भी लीगल नोटिस भेजा गया है। हालांकि, सलमान खान की टीम की ओर से इस मामले पर सफाई पेश की गई है। उनकी ओर से कहा गया है कि उनकी टीम का शो से कोई लेनादेना नहीं है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें