कपिल शर्मा के शो पर कृष्णा ने की अमिताभ बच्चन की नकल, देखते ही चीख पड़ी रेखा, कहा- 'मार ही डाला...'
- कपिल के शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा नजर आएंगी। रेखा के आते ही कपिल के शो में चार चांद लगने वाला है। अब रेखा हो और उस जगह अमिताभ का जिक्र न हो ऐसा हो सकता है क्या।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे के बाद अब कपिल के इस शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा नजर आएंगी। रेखा के आते ही कपिल के शो में चार चांद लगने वाला है। अब रेखा हो और उस जगह अमिताभ का जिक्र न हो ऐसा हो सकता है क्या। इस दौरान रेखा ने कई मजेदार किस्से शेयर किए। ऐसे में अब शो का एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियों में बना हुआ है।
रेखा की धमाकेदार एंट्री
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में रेखा, कपिल के साथ धमाकेदार एंट्री करती हैं। इस दौरान एक बार फिर से रेखा ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया। रेखा ने गोल्डन कलर की साड़ी के साथ रेड ब्लाउज कैरी किया है। वहीं, हैवी ज्वैलरी और बालों में लगा गजरा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। रेखा एंट्री के साथ कहती हैं, 'मैं 70 साल की हो चुकी हूं। सुना आपने मैं 17 साल की हो चुकी हूं।' ये सुनते ही सभी हंसने लगते हैं।
शो पर हुआ अमिताभ का जिक्र
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के टीजर में आगे दिखाया गया कि कपिल शर्मा, रेखा के सामने अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का जिक्र करते हैं। वो कहते हैं, 'जब हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे और मम्मी सामने बैठी थीं। उन्होंने मम्मी से पूछ लिया, 'देवी जी, क्या खा के पैदा किया?' मम्मी ने कहा, 'पाजी दाल-रोटी।' ये सुनते ही रेखा हंसने लगती हैं। इसके बाद रेखा कपिल को चिढ़ाते हुए कहती है, 'मुझसे पूछिए ना, एक एक डायलॉग याद है।'
रेखा ने कही दिल की बात
कपिल की बात पूरी होते ही रेखा ने उनसे कहा कि मुझे इस बात पर एक शेर याद आ रहा है। बस फिर क्या था रेखा ने अपने दिल का हाल कह दिया। रेखा ने कहा- 'कुछ तो मिरे पिन्दार-ए-मोहब्बत का भरम रख, तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ।' रेखा के इस शेर पर जमकर तालियां बजीं। इसके अलावा शो पर कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा ने अपनी एक्टिंग से सभी को खूब एंटरटेन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।