Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीthe great indian kapil show kiku sharda revealed he got affraid of amitabh bachchan when met for the very first time

TGIKS: कीकू शारदा को इस एक्टर से पहली बार मिलने में लगा था सबसे ज्यादा डर, बोले- हालत खराब हो गई थी

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ वापसी करने जा रहा है। ऐसे में इसकी स्टार कास्ट इसका प्रमोशन कर रही है। प्रमोशन के दौरान कीकू शारदा ने हैरान कर देने वाला किस्सा बताया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शाे’ का दूसरा सीजन शुरू हो रहा है। दूसरे सीजन का पहला एपिसोड 21 सितंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। ऐसे में इसकी स्टार कास्ट (अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और सुनील ग्रोवर) इसका प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान, कीकू शारदा ने उस एक्टर का नाम बताया जिससे शो पर पहली बार मिलने में उन्हें सबसे ज्यादा डर लगा था।

इस एक्टर के आने के ख्याल से ही डर गए थे कीकू शारदा

कीकू शारदा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सबसे पहली बार जब मैंने मिस्टर अमिताभ बच्चन को फेस किया था…अरे बाप रे! मतलब आप उन्हें देखकर बड़े हुए हो तो पहली बार…मतलब उसके बाद तो वो और आए शो पर, लेकिन जब पहली बार आए थे तब हालत खराब हो गई थी। मतलब बहुत खराब। मतलब ये सोचना कि जब हम स्टेज के पीछे से बाहर आएंगे तब मिस्टर अमिताभ बच्चन सामने बैठे होंगे, ही काफी था हालत खराब करने के लिए। क्या होगा अगर मैंने कुछ किया और उन्हें सही नहीं लगा। उन्हें हंसी नहीं आई तो। इतना डर मुझे कभी नहीं लगा जो उनके आने पर लगा था।’

शाहरुख खान के सामने बंद हो गई थी राजीव ठाकुर की बोलती

कीकू के बाद राजीव ने कहा कि उनके साथ ऐसा तब हुआ था जब शाहरुख खान शो पर आए थे। राजीव बोले, ‘मैं शाहरुख सर से प्यार बहुत करता हूं बचपन से तो जब उनके एपिसोड में मुझे डाला गया था पहली बार…तो मतलब डर नहीं था, लेकिन होता है न…वो मेरे आइडिल हैं तो वो जो मिलना था पहली बार, उन्हें देखना था, तो मुझे था कि लाइन याद रहेगी या नहीं, भूल तो नहीं जाऊंगा। ऊपर से उन्होंने जानबूझकर मेरे साथ प्रैंक कर दिया था। मेरा दिमाग सुन पड़ गया था। मुझे कुछ समझ आना बंद हो गया था। उन्होंने सबके सामने मुझे डांट दिया था, मतलब प्रैंक था। मेरे आंसू निकल पड़े थे, लेकिन फिर उन्होंने बहुत प्यार दिया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें