Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Kareena Kapoor Khan Reveals Why Saif Ali Khan Got Name Actress Tattoo On His Hand

सैफ अली खान ने शादी से पहले इसलिए बनवाया था करीना कपूर के नाम का टैटू, एक्ट्रेस बोलीं- मैंने कहा था कि अगर तुम...

  • कपिल के शो में अगले हफ्ते कपूर बहनें यानी करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर आने वाली हैं। शो में दोनों कपूर बहनें मिलकर धमाल मचाएंगी। साथ ही अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से भी शो में शेयर करेंगी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन इस वक्त काफी धमाल मचा रहा है। इस शो का पहला सीजन भी काफी पसंद किया गया था। इस शो स्टार्स अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते हैं। कपिल के शो में अगले हफ्ते कपूर बहनें यानी करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर आने वाली हैं। शो में दोनों कपूर बहनें मिलकर धमाल मचाएंगी। साथ ही अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से भी शो में शेयर करेंगी। इस दौरान करीना बताती हैं कि उन्हें बड़ी बहन करिश्मा की एक आदत से चिढ़ होती है।

कपिल ने अर्चना पूरन सिंह से कही ये बात

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में करीना कपूर और करिश्मा कपूर नजर आ रही हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल करीना और करिश्मा कोइंट्रोड्यूस कराते हैं और अर्चना पूरन सिंह से कहते हैं, 'जलन तो बहुत हो रही होगी, मेरी एक तरफ करीना, एक तरफ करिश्मा।' ये सुनते ही सभी हंसने लगते हैं।  

करिश्मा की इस आदत से करीना होती हैं इरिटेट

इसके बाद कपिल ने करीना से पूछा, 'करिश्मा की कोई एक आदत जो आपको सबसे ज्यादा इरिटेट करती है?' इस पर करीना बिना सोचे ही तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'ये रेडी होने में बहुत टाइम लगाती हैं।' फिर कपिल करीना से पूछते हैं, 'आपके बच्चे ज्यादा शरारती हैं या फिर बच्चों के पापा?' तो एक्ट्रेस फटाक से बोलती हैं, 'आपको तो पता होगा, कितनी बार शो पर आ चुके हैं।' करीना की ये बात सुनते ही कपिल, करिश्मा और अर्चना जोर से हंसने लगती हैं।

करीना ने खोला सैफ के टैटू का राज!

कपिल आगे करीना से कहते हैं, 'हमें आपके और सैफ सर के रिलेशन के बारे में तब पता चला, जब उन्होंने टैटू बनवा लिया था आपके नाम का।' इस पर वो कहती हैं, 'नहीं, लेकिन मैंने ही बोला था टैटू बनाने के लिए। कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो मेरे नाम का टैटू बनवाओ।' शो में इतना धमाल होने वाला है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें