Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Host Archana Puran Singh reveals the reason why her career is better than Bollywood actresse

अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्यों बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर है उनका करियर, कहा- 'ऐसी कौन सी हीरोइन है जो...'

  • अर्चना ने अपने करियर में सौदागर, अग्निपथ, जलवा, राजा हिन्दुस्तानी, आशिक आवारा, शोला और शबनम और कुछ कुछ होता है जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन सही कपिल के शो ने घर-घर में एक खास पहचान दिलाई ।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 06:45 AM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show Host Archana Puran Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह बीते कई सालों से कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की शोभा बढ़ा रही हैं। अर्चना के बिना कपिल का शो काफी फीका लगेगा। इस शो को अर्चना ने करीब दस साल से भी ज्यादा का वक्त दिया है और आज भी वो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का अहम हिस्सा हैं। अर्चना ने अपने करियर में सौदागर, अग्निपथ, जलवा, राजा हिन्दुस्तानी, आशिक आवारा, शोला और शबनम और कुछ कुछ होता है जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन सही कपिल के शो ने घर-घर में एक खास पहचान दिलाई । इसी बीच अब अर्चना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका करियर बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर क्यों है? आइए जानते हैं?

कुछ नया करने की जरूरत है

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में डीएनए इंडिया के साथ बातचीत में कई सारी बातें की। इस दौरान अर्चना ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का प्रमोशन भी किया। अर्चना ने इंटरव्यू में कहा, 'अर्चना कहती हैं कि शो को होस्ट जरूर कर रही हैं, लेकिन अभी भी उनकी एक्टिंग स्किल्स खत्म नहीं हुई। हां, एक एक्टर के तौर पर, मुझे लगता है कि मुझे कुछ नया करने की जरूरत है, यही वजह है कि मैं फिल्में कर रही हूं।'

सुनील ग्रोवर की करी तारीफ

अर्चना ने आगे कहा, 'इस नेटफ्लिक्स सीरीज को करने के साथ ही हमारे पास दूसरे शोज को करने का ज्यादा समय होता है। सुनील एक बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं। वह अपनी पंजाबी फिल्मों की शूटिंग के लिए लंदन जाने वाले हैं। हम इस शो के साथ-साथ कई दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं और हम खुश हैं।'

ज्यादा मौके न मिलने का कोई अफसोस नहीं

अर्चना ने कहा, 'मुझे अभिनय के लिए ज्यादा मौके न मिलने का कोई अफसोस नहीं है। मैं अभी भी यहीं हूं। मुझे चार दशकों से ज्यादा हो गया। मैं जहां हूं, उससे बहुत संतुष्ट हूं। ये क्या है 'जो फिल्म मिलनी चाहिए थी या नहीं'। मुझे लगता है कि जो भी आपको मिला, वो तो आपके हाथ में नहीं था। जो आपको मिला है, उसे बहुत अच्छी तरह से करना, वो आपके हाथ में है।'

मेरा करियर बॉलीवुड सितारों से बेहतर क्यों रहा

अर्चना ने बताया कि कैसे उनका करियर बॉलीवुड स्टार्स के बेहतर है। उन्होंने कहा, 'मुझे कॉमेडी की इस 15 साल लंबी यात्रा का सौभाग्य मिला है। अगर में फिल्में कर रही होती, तो शायद मेरी ये सफर ना होती। मैंने देखा है कि फिल्मों में इतना लंबा करियर मुश्किल है। आज मुझे बच्चे भी पहचानते हैं। बाकियों के साथ ऐसा है क्या?'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें