Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Govinda and Krushna Abhishek Comes Together with Shakti Kapoor

कपिल शर्मा के शो में गोविंदा होंगे अगले मेहमान, कृष्णा अभिषेक को कहा- गधा, जमकर होगी टांग खिंचाई

  • The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के जरिए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे वक्त बाद साथ आए थे, अब यह शो गोविंदा और उनके भान्जे कृष्णा अभिषेक को साथ लाने का काम कर रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 07:52 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा कपिल शर्मा के साथ उनके शो पर काफी वक्त पहले नजर आए थे, अब दर्शक जल्द ही उन्हें फिर एक बार कपिल शर्मा के साथ मस्ती मजाक करते देख पाएंगे। शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार के साथ फुल ऑन मस्ती करने के बाद अब कपिल शर्मा और उनकी टीम 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में उस दौर से सुपरस्टार एक्टर गोविंदा को लेकर आने वाली है। गोविंदा के साथ इस शो में शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी होंगे। शो का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है और यह अपकमिंग एपिसोड फैंस को 90 के दशक की सुनहरी यादों में ले जाएगा।

फुल ऑफ इमोशन्स होगा अगला एपिसोड

कपिल शर्मा की टीम की बात करें तो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और राजीव ठाकुर समेत अर्चना पूरण सिंह भी शो में चार चांद लगाने के लिए मौजूद रहेंगी। कपिल शर्मा के इस शो की हाइलाइट करेगी लंबे वक्त बाद एक मंच पर आने जा रही गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा मामा-भान्जे हैं और लंबे वक्त तक दोनों के रिश्तों में खटास बनी रही है, लेकिन जब बीते दिनों दुर्घटनावश गोविंदा को गोली लगी तो कृष्णा अभिषेक की पत्नी सबसे पहले हॉस्पिटल पहुंचने वाले लोगों में थीं।

जब गोविंदा ने खींची भांजे कृष्णा की टांग

नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा की मंच पर एंट्री के बाद कृष्णा अभिषेक उन्हें टाइट हग देते हैं और दोनों ही अपने इमोशन्स को छिपाते नजर आते हैं। जब कृष्णा अभिषेक सेट पर किकू शारदा को डंकी कहते हैं तो गोविंदा कृष्णा की टांग खींचते हुए कहते हैं कि इस सेट पर एक और गधा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की मस्ती खूब एन्जॉय करने को मिलेगी। लेकिन साथ ही साथ चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ पुराने यादों में खोने का भी मौका मिलेगा।

कब रिलीज होगा गोविंदा वाला एपिसोड?

बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पिछले एपिसोड में शक्ति कपूर अपनी पत्नी, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद के साथ आए थे। बात गोविंदा वाले एपिसोड की करें तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 नवंबर 2024 को स्ट्रीम होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार पहलाज निहलानी की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया गया था लेकिन वर्क फ्रंट पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। खबर है कि गोविंदा भागम भाग 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें