Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Farah Khan Mimics Archana Puran Singh On Kapil Sharma Show Fans Disappointed Watch Video

कपिल शर्मा के शो पर फराह खान ने उड़ाया अर्चना पूरन सिंह का मजाक, तो भड़के फैंस, कहा- इससे घटिया और क्या होगा?

  • The Great Indian Kapil Show : कपिल के शो पर फराह खान और अनिल कपूर बतौर गेस्ट चार चांद लगाएंगे। आगामी एपिसोड के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस वक्त 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शो के अब तक कई एपिसोड आ चुके हैं। कपिल इस बार टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना शो लेकर आए हैं। शो को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे क्योंकि कई सालों के सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई। इस बार कपिल के शो पर फराह खान और अनिल कपूर बतौर गेस्ट चार चांद लगाएंगे। आगामी एपिसोड के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में शो का एक क्लिप सानमे आया है, जिसे देखने के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

फराह खान ने उड़ाया अर्चना का मजाक

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में फराह खान, अर्चना पूरन सिंह की हंसी को लेकर उनकी नकल उतारती नजर आ रही हैं। प्रोमो की शुरुआत में अनिल कपूर कहते हैं कि फराह, कपिल के शो में अर्चना की सीट के लिए ऑडिशन देने वाली हैं। अनिल कपूर ने कहा, 'हमें देखना होगा कि अर्चना या फराह में से कौन बेहतर है।' इसके बाद अनिल कुछ बोलते उससे पहले ही फराह, अर्चना की नकल उतारते हुए जोर-जोर से हंसने लगती हैं। अनिल ने कहा "बहुत अच्छा, बहुत अच्छा"। फराह की मिमिक्री ने कपिल शर्मा को भी हैरान कर दिया।

अर्चना का मजाक उड़ाना फैंस को नहीं आया पसंद

फराह खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फराह की मिमिक्री ने जहां कई लोगों को खूब हंसाया, वहीं दर्शकों का एक वर्ग इससे निराश भी हुआ। इस पर कमेंट कर कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया है। एक ने कमेंट कर लिखा, 'सुपर क्रिंज।' एक दूसरा लिखता है, 'इस ग्रेट इंडियन कपिल शो में हंसने लायक कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ घटिया है।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें