Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Bobby Deol Tells How Director Narrated That Scene in Animal Movie

'उन्होंने बी प्राक का गाना चलाया और...', बॉबी देओल ने बताया कैसे हुआ 'एनिमल' का वो खास सीन

  • The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर जब बॉबी देओल और सनी देओल मेहमान बनकर आए तो ढेर सारी मस्ती हुई। हंसी-मजाक के बीच दोनों सितारों ने कई राज भी खोले।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में जब बॉबी देओल और सनी देओल साथ पहुंचे तो हंसी के ठहाकों के साथ-साथ कई इमोशनल बातें भी हुईं। बैक टू बैक जब बाप-बेटों की फिल्में ब्लॉकबस्टर हुईं तो इस बारे में जिक्र करते हुए सनी देओल ने बताया कि कैसे वह उनके पिता धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी बड़े वक्त से कोशिश कर रहे थे लेकिन चीजें हो नहीं रही थीं। फिर पता नहीं कैसे भगवान ने हाथ पकड़ लिया। कपिल शर्मा ने बॉबी देओल की फिल्म एनिमल को लेकर भी बात की।

डायरेक्टर ने यूं नरेट किया था वो सीन

कपिल शर्मा ने बॉबी देओल से पूछा कि फिल्म एनिमल में उनका किरदार बोल नहीं सकता, लेकिन फिर भी सिर्फ एक्सप्रेशन्स से उन्होंने उस कैरेक्टर को इतनी अच्छी तरह किया कि सभी को मजा आ गया। कपिल शर्मा ने पूछा- बॉबी पाजी जब संदीप सर (संदीप रेड्डी वांगा) आपसे मिले तो उन्होंने वो सीन कैसे नरेट किया। इस पर बॉबी देओल ने बताया, "उन्होंने मुझे बस बी. प्राक का गाना सुना दिया था और कहा कि तू अपने हिसाब से कर लेना।" बॉबी देओल की इस बात पर पब्लिक ने जोरदार तालियां बजाईं।

सनी देओल मानते हैं परिवार पर कृपा

सनी देओल ने इसी एपिसोड में इशारों-इशारों में यह भी कहा कि कैसे वह उनकी जिंदगी में हुई अच्छी चीजों के लिए उनके घर आई लक्ष्मी की कृपा मानते हैं। सनी देओल ने बताया कि उनके बेटे की शादी हुई और फिर उनके घर में एक बेटी आई और फिर चीजें अपने आप ठीक होती चली गईं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस एपिसोड में बॉबी देओल की सीरीज 'आश्रम' के बारे में भी बात हुई और कपिल शर्मा ने मजाक-मजाक में कहा कि लोगों को आश्रम से डर नहीं लगता, लेकिन वहां लड्डू खाने के बाद आप जो हरकतें करते हो उनसे डर लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें