Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Archana Puran Singh Shares Travel Video

कपिल की टीम का BTS वीडियो, बैटमैन की तरह सोते हैं सुनील, अर्चना बोलीं- मुझे आती है मर्दों वाली जूती

  • कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की टीम ऑन कैमरा तो दर्शकों को हंसाती ही है, लेकिन कैमरा के पीछे भी सभी जमकर मस्ती करते हैं। अब अर्चना पूरण सिंह ने एक और BTS मोमेंट शेयर कर दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में बतौर परमानेंट गेस्ट नजर आने वालीं अर्चना पूरण सिंह अक्सर शो के BTS मोमेंट साझा करती रहती हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शो की पूरी टीम पहली बार साथ में ट्रैवल कर रही है। अर्चना पूरण सिंह के इस वीडियो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ नजर आए थे और अर्चना टीम के साथ फुल मस्ती करती दिखी थीं। अब इसी क्रम में उन्होंने टीम के साथ फ्लाइट में ट्रैवल करते हुए एक और वीडियो साझा किया है।

बैटमैन की तरह सोते हैं सुनील ग्रोवर

वीडियो के कैप्शन में अर्चना पूरण सिंह ने लिखा, "मेरी टीम मुझे मारेगी अब। इतने सारे वीडियोज डाले हैं उनके सोने के। सॉरी सुनील, लेकिन तुम बहुत क्यूट लगते हो जब बैटमैन की तरह सोते हो।" अर्चना पूरण सिंह जब वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं तब शो की कास्ट के सभी लोग आधी नींद में हैं। वह एक्टर्स से पूछ रही हैं कि पूड़ी वाला कितने बजे खुल जाता है अमृतसर में? वह कृष्णा अभिषेक से पूछती हैं- पूड़ी खाएगा? जिस पर कृष्णा हां में जवाब देते हैं। इसी बीच कपिल शर्मा ने करारा पंच मार दिया।

कपिल शर्मा और बाकी एक्टर्स की मस्ती

कपिल शर्मा ने कहा, "उसके बाद अगर लस्सी पी ली ना, तो फिर फंक्शन कितने बजे करना है वो लस्सी तय करेगी। इसी बीच कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरण सिंह से कहा- आप अर्चना जी अपने लिए जूती लेना। तब अर्चना पूरण सिंह ने खुद ही अपनी खिंचाई करते हुए कहा- अरे मुझे जेंट्स के साइज की जूती आती है। लेडीज के साइज की आती ही नहीं है। वीडियो के आखिर में अर्चना पूरण सिंह ने सुनील ग्रोवर की एक झलक दिखाई है जो पूरा चेहरा कवर करके सोए हुए हैं। सुनील ग्रोवर ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।

सुनील ग्रोवर का लुक देखकर दंग हुए फैंस

शो में इंजीनियर चुंबक मित्तल का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपनी आंखों पर कूल पैड लगाया हुआ था और चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। एक्टर ने कानों में ईयर प्लग लगाए हुए थे ताकि उन्हें किसी तरह का कोई डिस्टर्बेंस ना हो। जब अर्चना पूरण सिंह ने सुनील ग्रोवर से इस तरह सोने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा- मेरा मुंह खुलेगा ना तो पता नहीं चलेगा किसी को। इसके बाद अर्चना पूरण सिंह ने सुनील ग्रोवर को गुड नाइट कहा और वो वापस सोने चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें