Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtejasswi prakash karan kundrra girlfriend outfit trolled social media user comment mentions urfi javed

'इससे अच्छी तो उर्फी है...', करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड ने पहना ये आउटफिट, लोग उड़ाने लगे मजाक

टीवी एक्टर तेजस्वी प्रकाश को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि, हाल ही में तेजस्वी प्रकाश को उनके आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 May 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज टेलीविजन की दुनिया में सबसे पसंदीदा लोगों में से एक हैं। उन्होंने टीवी के कई शो जैसे नागिन 7, स्वरागिनी, खतरों के खिलाड़ी में काम किया। वहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। तेजस्वी प्रकाश अक्सर खबरों में रहती हैं। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने एक आउटफिट पहना जो कि सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और लोग उनका मजाक उड़ाने लगे।

तेजस्वी के आउटफिट का उड़ा मजाक

तेजस्वी प्रकाश को हाल ही में एक इवेंट पर व्हाइट शर्ट जैसा टॉप और चमकीले ट्राउजर्स में देखा गया। इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम के पेज viralbhayani पर देखने को मिला। तेजस्वी ने जो आउटफिट पहना है उसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये आउटफिट पसंद नहीं आया और लोगों ने कमेंट बॉक्स में उनका मजाक उड़ाया।

 

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो पर लोगों ने तेजस्वी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'इसके ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया है।' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि 'बकवास का नाम फैशन', वहीं, lindathangkhul नाम के एक यूजर ने लिखा- ये कोई स्टाइल हुआ? इससे अच्छी तो उर्फी है। तेजस्वी के वीडियो पर बहुत से नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं। हालांकि, तेजस्वी के फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा ड्रॉप डेड गॉर्जियस, वहीं, कुछ लोगों ने तेजस्वी के वीडियो पर दिल बनाए।

 

Tejasswi Prakash trolled for her outfit

बता दें, तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस सीजन 15 में आ चुकी हैं। तेजस्वी इस सीजन की विनर थीं। इसी सीजन के दौरान उन्हें टीवी एक्टर करण कुंद्रा से प्यार हुआ और आज दोनों रिलेशनशिप में हैं। तेजस्वी प्रकाश को बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद तेजस्वी करण कुंद्रा के कुछ शो जैसे की 'लॉकअप' और 'टेम्पटेशन आइलैंड' में गेस्ट के तौर पर आ चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें