Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTejasswi Prakash Charge Maximum Fees Surpasses Dipika Kakar Gaurav Khanna Fees

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में दीपिका और गौरव को पछाड़, मोटी फीस ले रही हैं तेजस्वी प्रकाश

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स नजर आ रहे हैं। अब आपको बताते हैं इनमें से कौन सबसे ज्यादा फीस ले रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में दीपिका और गौरव को पछाड़, मोटी फीस ले रही हैं तेजस्वी प्रकाश

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शुरू हो गया है और इस शो में कई कंटेस्टेंट्स आपको स्पेशल और यूनिक डिश बनाते दिखने वाले हैं। इस शो के जरिए कई सेलेब्स आपको साथ में कुकिंग करते दिखने वाले हैं। इस बार शो में कई पॉपुलर सेलेब्स जैसे दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा शो के गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू, निक्की तंबोली समेत कई सेलेब्स। जब इतने बड़े सेलेब्स आ रहे हैं तो जाहिर सी बात है वे मोटी फीस भी ले रहे होंगे।

कौन ले रहा है सबसे ज्यादा फीस

दरअसल, अब इस बीच कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर अपडेट आया है और ऐसा कहा जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश इस शो में सबसे ज्यादा पैसे ले रही हैं। टेलिकॉटीज की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी की फीस हर हफ्ते के 3-4 लाख है।

बाकी की फीस

गौरव खन्ना वहीं 2.5 लाख रहे हैं। दीपिका कक्कड़ जो काफी समय बाद इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं। वह शो के लिए ले रही हैं 2-3 लाख। निक्की तंबोली वहीं 1.5 लाख रही हैं। राजीव अदातिया 1 लाख, अर्चना गौतम 1.5 लाख रही हैं। मिस्टर फैजल ले रहे हैं 2 लाख, पवित्रा रिश्ता शो की एक्ट्रेस ऊषा 1 लाख और माननि दे 1 लाख।

वैसे शो के प्रोमोज को तो काफी पसंद किया जा रहा है देखते हैं कि इसके एपिसोड्स को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। वहीं तेजस्वी के बारे में बता दें कि वह बिग बॉस 15 की विनर रही हैं। शो जीतने के बाद वह नागिन 6 में नजर आई थीं। उन्हें नागिन के रूप में काफी पसंद किया गया था। वैसे इस शो के बाद तेजस्वी ब्रेक पर थीं और अब वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें