Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTehelka Bhai Wife Deepika Arya Reveal About Payal And Kritika Malik Relationship

Bigg Boss Ott 3 : पायल और कृतिका के बीच कैसा है रिश्ता? तहलका की पत्नी दीपिका बोलीं- हमारे सामने तो दोनों…

तहलका भाई जो बिग बॉस शो का हिस्सा रह चुके हैं, उनकी पत्नी ने अब पायल और कृतिका मलिक को लेकर बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 12:47 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में आने से मलिक परिवार काफी सुर्खियों में है। पायल मलिक भले ही शो से बाहर हो गई हैं, लेकिन वह शो के बाहर रहकर भी अपने स्टेटमेंट्स और व्लॉग के जरिए सुर्खियों में हैं। पायल और कृतिका के बीत जो बॉन्ड है उसको लेकर फैंस के मन में कई बार सवाल खड़े होते हैं कि क्या सच में सौतन के बीच ऐसा बहन जैसा रिश्ता हो सकता है तो इस बारे में जब तहलका की पत्नी दीपिका आर्या से पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

कैसा है पायल-कृतिका में बॉन्ड

टेली मसाला से बात करते हुए दीपिका से पूछा गया कि आप पायल और कृतिका को आप पर्सनल जानती हैं तो क्या दोनों के बीच सच में बहन जैसा बॉन्ड है। इस पर दीपिका ने कहा हां दोनों के बीच सच में ऐसा ही बॉन्ड है। हमारे सामने। पीठ-पीछे का पता नहीं, लेकिन मैंने उन्हें ऐसा ही देखा है साथ में अच्छे से।

पायल को दिया जवाब

इसके बाद उन्होंने पायल के स्टेटमेंट पर अपना रिएक्शन दिया कि मेरे घर पर आकर नाच कर गई हैं। दीपिका ने कहा, 'किसी की खुशी में जाओगे तो खुश ही होगे न। वहां जाकर क्या रोऊंगी। उन्होंने कहा कि ये मेरे घर में आकर नाच कर गई थीं और ढ़ोलकी बंजाने का। तो ये क्या तरीका है बोलने का। मैं खुशी में आकर खुश ही होंगी न।

पायल के गुस्सा पर बोलीं

पायल ने जो उनके खिलाफ कमेंट किया इस पर दीपिका ने कहा मैंने कभी बुरा नहीं बताया उन्हें। देखो जो काम किया है 2 शादी वाला वो गलत है। उनका यह कहना कि हर मर्द 2 लड़की चाहता है तो वो गलत है। जो गलत है उस पर मैंने बोला। ऐसे पर्सनल अटैक नहीं किया। तो उस पर

बता दें कि पायल ने दीपिका को लेकर कहा था कि वह आज हमारे खिलाफ बोल रही हैं जबकि वह तो हमारे घर आई थीं और नाच कर ढ़ोलकी बजाकर गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें