Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTanvi Hegde Will Take Entry In Gaurav Khanna And Rupali Ganguly Show Anupamaa After Leap

Anupamaa: लीप के बाद ये एक्ट्रेस निभाएंगी किंजल की बेटी का किरदार? 'सोन परी' बन जीता था दिल, अब पहचानना होगा मुश्किल

  • गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में लीप की खबरें इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। जाहिर है लीप के बाद शो की कहानी के साथ किरदार भी बदल जाएंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

Anupamaa: स्टार प्लस का फेमस फैमिली शो 'अनुपमा' इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो बीते काफी वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो से बीते दिनों दो मेन लीड कलाकार सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा ने अलविदा कह दिया है। वहीं, अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। इस शो में जल्द ही लीप आने वाला है। गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में लीप की खबरें इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। जाहिर है लीप के बाद शो की कहानी के साथ किरदार भी बदल जाएंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इन्हीं खबरों के बीच अब शो में एक एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस एक्ट्रेस ने बतौर बाल कलाकार करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब इसे पहचान पाना आपके लिए मुश्किल होगा।

शो में होगी 'सोन परी'  की एंट्री

अनुपमा में जिस एक्ट्रेस की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं वो कोई और नहीं, बल्कि टीवी पर 'सोन परी' बन सभी का दिल जीत चुकी हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं। टीवी शो 'सोन परी' में काम कर चुकी 'फ्रूटी' यानी तन्वी हेगड़े की। खरबों की मानें तो तन्वी को अनुपमा के लिए अप्रोच किया गया है। इंडियन फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक तन्वी हेगड़े शो में किंजल की बेटी का किरदार प्ले करते नजर आएगी। फिलहाल मेकर्स की तरफ से तन्वी की एंट्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि तन्वी अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। उन्हें पहली नजर में पहचान पाना आपके लिए काफी मुश्किल होगा।

अनुज-अनुपमा फिर करेंगे शादी

अनुपमा के वर्तमान ट्रैक की बात करें तो जल्द ही अनुपमा और अनुज एक बार फिर से शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां हो चुकी है। हाल ही में शो का एक प्रोमो  सामने आया, जिसमें दिखाया गया कि बच्चों के मंडप के पास खेलने के दौरान आग लग जाएगी और पूरे आशा भवन में अफरा-तफरी मच जाएगी। इसी बची आध्या घर में फंस जाती है और बाद में ये बात अनुपमा को पता चलता है। अब देखना ये होगा कि क्या मेकर्स यहीं पर आध्या के रोल को खत्म कर देंगे या फिर शो में नया ट्विस्ट आएगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें