Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ootah Chashmah Fame Palak Sindhwani Get Support From Jennifer Mistry Says Show Is Jail

तारक मेहता फेम पलक सिधवानी के सपोर्ट में आईं जेनिफर, मेकर्स पर निकाली भड़ास, कहा- शो जेल है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस पलक सिधवानी के खिलाफ मेकर्स ने लीगल नोटिस भेजा है। वहीं पलक ने मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। मेकर्स और पलक के बीच विवाद काफी बढ़ गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से नेगेटिव वजह से चर्चा में है। कुछ दिनों से खबर आ रही है कि शो में भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाने वालीं पलक सिधवानी के खिलाफ मेकर्स ने लीगल नोटिस भेजा है। वहीं पलक का कहना है कि मेकर्स उनका मेंटली शोषण, परेशान कर रहे थे और धमकी भी देते हैं। अब पलक के सपोर्ट में पहले मिसेस सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री भी आई हैं।

मेकर्स करते आए हैं ऐसा

टाइम्स नाउ से बात करते हुए जेनिफर ने कहा कि जो भी पलक के साथ हुआ वो हर कास्ट के साथ होता है। मेकर्स हमेशा उस आर्टिस्ट को परेशान करते हैं जो शो छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, मेकर्स लेकिन कुछ नहीं कर सकते हैं। वे ऐसा ड्रामा करते रहते हैं। वो कभी लोगों को खुश नहीं रहने नहीं देते हैं।

जेनिफर ने शो को कहा जेल

जेनिफर ने अपने काम के एक्सपीरियंस को लेकर कहा कि शो एक जेल है। जब पलक ने शो छोड़ने की बात की होगी तो मेकर्स ने फिर अपना वही टैक्टिक अपनाया उन्हें लीगल नोटिस भेजने का।

पलक को लेकर क्या बोलीं

पलक को लेकर जेनिफर ने कहा, 'वह स्वीट हैं और परेशान भी होंगी क्योंकि प्रोडक्शन हाउस ने उनका पेमेंट भी क्लीयर नहीं किया होगा।' जेनिफर ने यह भी कहा कि पलक स्मार्ट हैं और वह इस सिचुएशन को हैंडल कर लेंगी। रही बात पैसे की तो डेढ़ साल हो गया है और अब तक मुझे पेमेंट नहीं मिला है।

जेनिफर ने आगे दावा किया कि जो भी एक्टर शो छोड़ना चाहता है वो उसके साथ ऐसा ही करते हैं। अब तक इस दिक्कत का सामना राज अनादकट, गुरुचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा समेत कई एक्टर्स कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें