Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update Today Episode Ganesh Utsav 21 Lakh cheque brings tension in gokuldham

TMKOC Update Today: पोपटलाल-सोढ़ी के बीच हुई खींचातानी, सोसाइटी को हुआ बड़ा नुकसान

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 21 लाख के चेक ने भीड़े, अय्यर और टप्पू सेना की टेंशन बढ़ाई हुई है, लेकिन अब पोपटलाल और सोढ़ी के बीच चेक को लेकर खींचातानी गोकुलधाम वासियों की टेंशन को डबल कर देगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 06:14 PM
share Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। गोकुलधाम के राजा के दर्शन करने भक्त आ रहे हैं। हालांकि, गणेश उत्सव की धूम के बीच दानपेटी से मिला 21 लाख का चेक भीड़े, अय्यर और टप्पू सेना की टेंशन बना हुआ है। अभी गोकुलधाम के बाकी लोगों को चेक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। भीड़े सभी को जानकारी देने के लिए एक मीटिंग बुलाएगा। तबतक टप्पू सेना, अय्यर और भीड़े ने किसी को भी इस बारे में ना बताने की बात कही है। 

21 लाख के चेक का टप्पू सेना लगाएगी पता?

गोकुलधाम में शाम को एक मीटिंग होगी जिसमें सोसाइटी के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे। मेहता साहब के घर भीड़े सबको 21 लाख के चेक के बारे में बताएगा। सभी गोकुलधामवासी 21 लाख की बात सुनकर हैरान रह जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या टप्पू सेना इस बात का पता लगा पाएगी कि आखिर 21 लाख का चेक किसने दिया है?

पोपटलाल और सोढ़ी के बीच होगी खींचातानी

गोकुलधाम की टेंशन यहीं खत्म होने वाली नहीं है। मीटिंग में जब भीड़े 21 लाख के चेक का लिफाफा निकालेगा तो पोपटलाल चेक को देखने के लिए आगे बढ़ेगा। उसी के साथ सोढ़ी भी आगे बढ़ेगा। दोनों एक साथ लिफाफे को पकड़ेंगे। पोपटलाल कहेगा कि लिफाफा उसने पहले पकड़ा है तो पहले उसे देखने दिया जाए। वहीं, सोढ़ी भी कहेगा कि वो पहले चेक देखेगा। 

पोपटलाल और सोढ़ी का क्या करेंगे गोकुलधाम वासी

इसी को लेकर पोपटलाल और सोढ़ी के बीच लिफाफे को लेकर खींचातानी हो जाएगी। खींचातानी में 21 लाख की चेक फट्ट जाएगी। शो का अगला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है। क्या गोकुलधाम के लोग पोपटलाल और सोढ़ी से हो जाएंगे नाराज?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें