Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update Jethalal Shop Big Celibrity Is this prank

TMKOC: जेठालाल की दुकान पर आनेवाला है कोई बड़ा सेलिब्रिटी, कहीं ये कोई प्रैंक तो नहीं?

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की दुकान पर कोई बड़ा सेलिब्रिटी आनेवाला है। उसके स्वागत की बाघा और नट्टू काका ने पूरी तैयारी भी कर ली है। कौन होगा जेठालाल की दुकान पर आनेवाला सिलेब्रिटी?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसाइटी के सिर से संकट के बादल उठ गए हैं। हालांकि, दुकान पर जेठालाल की परेशानी बढ़ गई है। आप देखेंगे कि कैसे ऑनलाइन शॉपिंग और मॉल में चल रही स्कीम के चक्कर में जेठालाल की टेंशन बढ़ेगी। वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बाघा को फोन पर एक मैसेज आएगा। मैसेज में लिखा होगा कि जेठालाल की दुकान पर कोई बड़ा सिलेब्रिटी आनेवाला है। आखिर कौन होगा ये सिलेब्रिटी? 

जेठालाल को क्यों हुई टेंशन

जेठालाल सुबह से परेशान है कि उसकी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आ रहे हैं। जेठालाल की इसी परेशानी के बीच दुकान पर एक ग्राहक मोबाइल फोन खरीदने आता है। वो जेठालाल की दुकान पर 52 हजार को फोन पसंद करता है। ग्राहक बिल बनवा ही रहा होगा कि उसका एक दोस्त भी दुकान पर आ पहुंचेगा। इसके बाद, वो ग्राहक को सलाह देगा कि उसे फोन ऑनलाइन खरीदना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन फोन सस्ता पड़ेगा। इसके बाद, वो ग्राहक तय करेगा कि वो फोन ऑनलाइन ही खरीदेगा। 

इसके बाद, जेठालाल की दुकान पर दो महिलाएं आएंगी। उन्हें वॉशिंग मशीन खरीदनी होगी। बाघा उन्हें मशीन के फीचर और कीमत की जानकारी देगा। इसके बाद, वो महिलाएं वहां से जाने लगेंगी। तब बाघा उनसे पूछेगा कि उन्हें मशीन खरीदनी नहीं है? इसपर महिलाएं कहेंगी कि उनकी दुकान पर मशीन महेंगी मिल रही है। इसलिए वो मॉल से ऑफर में मशीन खरीदेंगी। 

दुकान के लिए जेठालाल सोचेगा स्कीम

सुबह से दो ग्राहक जेठालाल की दुकान से खाली हाथ जा चुके हैं। इसी को देखते हुए जेठालाल, नट्टू काका और बाघा की टेंशन बढ़ जाएगी। जेठालाल तय करेगा कि अपनी दुकान के लिए वो एक मस्त स्कीम निकालेगा। वो नट्टू काका और बाघा से भी स्कीम सोचने के बारे में कहेगा। शाम को जेठालाल मेहता साहब के पास स्कीम का आइडिया लेने जाएगा। 

आनेवाला है कोई बड़ा सिलेब्रिटी

वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बाघा के पास मैसेज आएगा कि दुकान पर कोई बड़ा सिलेब्रिटी आनेवाला है। इसके लिए वो सारी तैयारी करके रखें। जेठालाल फूलों का  गुलदस्ता और फालूदा मंगवा लेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेठालाल की दुकान पर सच में कोई बड़ा सिलेब्रिटी आ रहा है या उसके साथ किसी ने मजाक किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें