Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Spoiler Alert Gokuldham shocking twist 21 lakh cheque what will Bhide and others do

TMKOC Written Update: 21 लाख का चेक देने वाले से भिड़े ने की बात, मिला ये जवाब

  • गोकुलधाम सोसाइटी में 21 लाख के चेक की सच्चाई सबके सामने आनेवाली है। भिड़े को जैसे ही बैंक से मैसेज आएगा, वो दौड़ता हुआ बैंक के लिए निकलेगा। सोसाइटी के सभी लोग उससे पूछेंगे कि क्या हुआ, तब वो सबको कहेगा कि 21 लाख बैंक अकाउंट में नहीं आनेवाले हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

गोकुलधामवासियों को 21 लाख बैंक में ना आने का तगड़ा झटका लग चुका है। चेक पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, अभी भी किसी को इसका कारण नहीं पता है। गोकुलधाम वाले इस बात से अनजान हैं कि 21 लाख का चेक उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश है। भिड़े को जैसे ही बैंक से कॉल आएगा, वो दौड़ता हुआ बैंक जाने के लिए निकलेगा। वो बैंक जा ही रहा होगा कि गोकुलधाम की महिलाएं और सोढ़ी दोनों उसे रोक लेंगे। वो भिड़े से पूछेंगे कि वो इतना परेशान क्यों है? 

बैंक पहुंचा भिड़े

भिड़े सभी को बताएगा कि गरीब बच्चों के लिए अकाउंट में जो 21 लाख रुपये आने थे, अब वो नहीं आएंगे। भिड़े से जब सबलोग कारण पूछेंगे तो वो कहेगा कि वो कारण पता करने ही बैंक जा रहा है। इसके बाद, गोकुलधाम के सभी पुरुष बैंक पहुंचेंगे। 

बैंक में पुरुषों को लगा एक और झटका

बैंक में मैनेजर से बात करके भिड़े को पता चलेगा कि जिस शख्स ने 21 लाख का चेक डाला था, उसने चेक पर रोक लगवा दी है। इसके बाद, गोकुलधाम वाले उस शख्स का नाम पूछेंगे। तब बैंक मैनेजर उनसे कहेगा कि वो उनको नाम नहीं बता सकता है। फिर गोकुलधाम के पुरुष बैंक मैनेजर को पूरा किस्सा सुनाएंगे। उनकी बातें सुनकर सभी को चेक डालने वाले का नाम पता चल जाएगा। 

क्या करेंगे गोकुलधामवासी?

बैंक मैनेजर से चेक भेजने वाले शख्स का नंबर लेकर वो वहां से चले जाएंगे। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि भिड़े साजिश रचने वाले शख्स को कॉल करेगा। वो उससे पूछेगा कि उसने 21 लाख के चेक पर रोक क्यों लगा दी। सामने से भिड़े को जवाब आएगा कि पहले वो गोकुलधाम के गणेश पंडाल में दान देना चाहता था, इसलिए उसने चेक दिया, लेकिन अब उसे लगता है कि गोकुलधाम के लोग उस पैसे का गलत इस्तेमाल करेंगे इसलिए वो पैसे नहीं देना चाहता। 

भिड़े जब उसे समझाएगा कि 21 लाख का प्रयोग गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए होना है तब वो शख्स कहेगा कि वो 21 लाख रुपये उसके हैं और वो अब गोकुलधाम को पैसे नहीं देना चाहता है। देखना दिलचस्प होगा कि गोकुलधामवासी कैसे इस मुसीबत से निपटेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें