TMKOC Spoiler Alert: बैंक से आया ऐसा मैसेज, भिड़े और अय्यर को लगा झटका
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अबतक आपने देखा कि गोकुलधाम में 21 लाख के चेक की सच्चाई अभी तक किसी को पता नहीं है। लेकिन आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि भिड़े के पास बैंक से एक ऐसा मैसेज आएगा जिसे देखकर उसके होश उड़ जाएंगे।
गोकुलधामवासी 21 लाख के चेक को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने गरीब बच्चों की मदद का प्लान भी बना लिया है, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वो 21 लाख का चेक उनके जीवन में बड़ी मुसीबत लाने वाला है। गोकुलधाम के लोगों ने ऐलान कर दिया है कि गणेश विसर्जन के दिन वो 11 बच्चों को दो-दो लाख की स्कॉलरशिप देंगे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि 21 लाख तो क्या उन्हें बैंक से 21 रुपये भी नहीं मिलने वाले हैं।
गोकुलधाम में बप्पा की धूम
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जिन जरूरतमंद बच्चों की मदद गोकुलधाम वाले करने वाले हैं, वो सोसाइटी में ही मौजूद होंगे। इस पूरे इवेंट को कवर करने के लिए रीटा रिपोर्टर भी वहां पहुंच जाएगी। वो उन बच्चों का इंटरव्यू लेगी जिन्हें गोकुलधाम वाले दो-दो लाख रुपये देने वाले हैं। रीटा रिपोर्टर ऐलान करेगी कि जिस दिन गोकुलधाम वाले बच्चों को स्कॉलरशिप देंगे, उस दिन वो लाइव टेलीकास्ट करेगी।
आनेवाली है बड़ी मुसीबत
अब आप आनेवाले एपिसोड में देखेंगे कि भिड़े और अय्यर बैंक में चेक जमा कर आएंगे। अगले दिन सुबह भिड़े अपने फोन पर बैंक के उस मैसेज का इंतजार कर रहा होगा जिसपर लिखकर आएगा कि खाते में पैसे आ गए हैं। हालांकि, होगा ठीक इसका उल्टा। भिड़े के पास बैंक से मैसेज आएगा कि उस 21 लाख के चेक पर रोक लगा दी है। बैंक का मैसेज देखकर भिड़े के होश उड़ जाएंगे। जब अय्यर भिड़े से पूछेगा कि किसी चीज का मैसेज है तो वो कहेगा कि अपने पास 21 लाख रुपये नहीं आएंगे क्योंकि उस चेक पर रोक लग गई है।
साफ है कि पास वाली सोसाइटी के बच्चों की चाल से गोकुलधामवासी बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं। क्या होगा अगर गोकुलधाम वासी 21 उन बच्चों की मदद नहीं कर पाएंगे? क्या टप्पू सेना सिखाएगी उन बच्चों को सबक?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।