Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sonu Aka Palak Sindhwani Opens Up I want quit makers are now making my exit difficult

TMKOC की 'सोनू' पलक सिधवानी ने मेकर्स के लीगल नोटिस भेजने के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं शो छोड़ना चाहती थी इसीलिए वो...

  • सोनू भिड़े का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली पलक सिधवानी शो को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसी के बाद से ही पलक को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। पलक ने बताया कि अब मेकर्स उनका शो से बाहर निकलने को मुश्किल बना रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 06:09 AM
share Share
Follow Us on

Palak Sindhwani On Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Maker: लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। इस शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली पलक सिधवानी ने शो को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसी के बाद से ही पलक को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। नीला फिल्म प्रोडक्शन, प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑफिशियल बयान में कंफर्म किया है कि उन्होंने पलक को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं, दूसरी तरफ पलक और उनकी टीम ने बीते रोज एक बयान जारी कर मेकर्स पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इन सबके बीच पलक ने बताया कि अब मेकर्स उनका शो से बाहर निकलने को मुश्किल बना रहे हैं।

TMKOC के मेकर्स पर पलक ने लगाए आरोप

पलक सिधवानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने शो छोड़ा है तब से मेकर्स उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया, 'पिछले महीने पहले यानी 8 अगस्त को ही मैंने प्रोडक्शन हाउस को बता दिया था कि मैं इस शो को छोड़ रही हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे एक ऑफिशियल ईमेल दिया जाएगा, जिस पर मैं इस्तीफा पत्र भेज सकती हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने मेरे इस्तीफे को मंजूरी देने में देरी की और कुछ हफ्तों के बाद मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने मीडिया में खबर देखी कि मैंने देखे कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन कैसे किया है।'

शो छोड़ने की अनाउंसमेंट के बाद ही शुरू हुआ सब

पलक ने आगे बताया, 'मैंने 5 साल पहले उनका कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था और जब मैंने उनसे इसकी कॉपी मांगी तो उन्होंने देने से साफ  इनकार कर दिया था। मुझे 19 सितंबर, 2024 को एक कॉपी मिली। उन्होंने मुझे ब्रांड एंडोर्समेंट जारी रखने की अनुमति दी थी और कोरोना महामारी के बाद मैंने सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट भी शुरू कर दिया था। उन्होंने तब तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब मैंने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की तो उन्होंने ये प्लान ऑफ एक्शन शुरू कर दिया। मैंने कानूनी सलाह भी ली है और मेरे करियर के लिए जो भी सही होगा उसका पालन करूंगीं।'

कई मीटिंग के बाद भी सॉल्यूशन नहीं निकला

पलक ने बताया, 'मैं अपनी हेल्थ इश्यू और अपने प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए शो छोड़ना चाहती थी। मेकर्स संग मेरी कई मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं निकला है।' यह शोषण है और पांच साल तक उनके साथ काम करने के बाद मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। सिर्फ इसलिए कि मैं तारक मेहता छोड़ना चाहता हूं, वे मेरा बाहर निकलना मुश्किल बना रहे हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें