Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Palak Sidhwani claims Asit Modi threatened she suffered panic attack amid ongoing feud

पलक का दावा असित मोदी ने दी धमकी, बोलीं- सेट पर मुझे पैनिक अटैक तक आया

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर विवादों के चलते खबरों में है। शो की आर्टिस्ट पलक सिधवानी ने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें जानकर परेशान कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में पलक ने खुलासा किया कि असित मोदी ने उन्हें धमकी तक दी है। आइए जानते हैं क्या बोलीं पलक सिधवानी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 05:55 AM
share Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया तो उन्हें शो के मेकर्स ने परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं, शो के मेकर्स का कहना है कि पलक सिधवानी ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक सिधवानी ने दावा किया कि असित मोदी ने उन्हें धमकी तक दी है। साथ ही, वो इतना ज्यादा परेशान हैं कि एक बार उन्हें सेट पर पैनिक अटैक तक आ गया। 

कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के आरोप पर क्या बोलीं पलक?

पलक सिधवानी पर आरोप है कि उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट (किसी ब्रांड का प्रचार करना) कर शो के कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है। इस वजह से शो के मेकर्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इस बारे में पिंकविला से बातचीत करते हुए पलक ने बताया कि जब पांच साल पहले उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तब उनसे कहा गया था कि वो ब्रांड एंडोर्समेंट कर सकती हैं। पलक ने आगे बताया कि उन्होंने 19 सितंबर, 2024 तक शो के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी तक नहीं दी गई थी। 

पलक का कहना है कि उनके साथ काम करने वाले कलाकार यहां तक की शो में उनके पिता का किरदार निभा रहे मंदार चांदवडकर और को-स्टार मुनमुन दत्ता भी ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं, लेकिन जब पलक ने ब्रांड एंडोर्समेंट किया तो मेकर्स ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। पलक का कहना है कि मेकर्स ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो शो को छोड़ना चाहती हैं और मेकर्स के पास उन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कारण नहीं था। 

असित मोदी से मुलाकात के लिए किया मैसेज

पलक सिधवानी ने कहा कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच की खबर तब मिली जब मेकर्स ने उन्हें बिना जानकारी दिए आधिकारिक स्टेटमेंट दिया। पलक से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से आमने-सामने बैठकर बात करने का मौका मिला? इसपर पलक ने कहा कि 14 सितंबर को उनकी (पलक) तबीयत बहुत खराब थी, तब उन्होंने असित मोदी को मैसेज किया था। पलक ने कहा कि उनकी तबीयत इतनी खराब थी कि वो किसी से बात तक नहीं कर पा रही थीं और सेट पर सबको पता था कि उन्हें तेज बुखार है। पलक ने मैसेज में लिखा था- "सर, मैं बहुत बीमार हूं, और इस चीज (कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की खबर) का मेरे ऊपर मेंटली बहुत फर्क पड़ रहा है। क्या आप टीम से किसी को मुझसे मिलने भेज सकते हैं?"

एक्ट्रेस ने बताया कि असित मोदी ने उनके मैसेज पर ध्यान नहीं दिया और कहा- 18 सितंबर से पहले आपसे कोई नहीं मिल सकता है। पलक ने जब समझाने की कोशिश की कि वो इस वजह से काफी बेचैन हो रही हैं तो असित मोदी ने उन्हें जवाब दिया कि अगर कोई फ्री होगा तो उनसे मिल लेगा। पलक ने बताया कि असित मोदी ने उनसे प्रोडक्शन टीम के सोहेल रमानी और जतिन बजाज, जो इस लीगल मैटर और सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे, से मिलने के लिए कहा। पलक ने बताया कि शो को शूट करते वक्त भी उन्हें अपनी समस्याओं के लिए अलग-अलग लोगों से बात करने को कहा जाता था। 

जब सेट पर पलक को आया पैनिक अटैक

पलक ने कहा कि टीम का कोई भी सदस्य 18 सितंबर से पहले उनसे इस बारे में बात करने को तैयार नहीं था। इसी दौरान पलक ने बताया कि पांच से छह दिन तक उन्होंने एंग्जाइटी में शो की शूटिंग की है। उन्होंने कहा कि केवल मुझे पता था कि मैं किस चीज से गुजर रही हूं। पलक ने बताया कि इसी दौरान उन्हें एक बार सेट पर पैनिक अटैक तक आ गया था। उन्होंने कहा, "मेरे भाई ने मुझे फोन किया था, फोन स्पीकर पर था। मैं कांप रही थी और मेरे भाई को पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ है। मेरे भाई ने प्रोडक्शन हेड को कॉल किया और उन्हें जल्दी से मेरे कमरे में जाने के लिए कहा। वो आए और उन्होंने देखा कि मैं किस तरह से अपनी कुर्सी पकड़े बैठी हुई थी और कांप रही थी। उन्हों सब देखा। उन्होंने असित सर को मेरी हालत के बारे में बताया होगा, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।"

असित मोदी ने दी धमकी

18 सितंबर को पलक की जब असित मोदी से मुलाकात हुई तो उनपर सीधे-सीधे कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया गया। पलक ने यह भी दावा किया कि असित मोदी ने उन्हें उस दिन धमकाया भी था। उन्होंने कहा था- "तुम इतना उड़ो मत इंस्टाग्राम की वजह से। हमारे पास इतनी स्ट्रॉन्ग है कि हम रातों रात उड़वा सकते हैं तुम्हारा इंस्टाग्राम।" पलक ने बताया कि शो की टीम ने उनसे उनके ब्रांड एंडोर्समेंट की जानकारी शेयर करने के लिए कहा। उनका (पलक) कहना था कि शो को उनके ब्रांड एंडोर्समेंट में हिस्सा चाहिए था। पलक ने कहा कि बीते पांच सालों में टीम ने कभी उनके ब्रांड एंडोर्समेंट पर सवाल नहीं किया, लेकिन जब उन्होंने शो छोड़ने का मन बनाया तो उनपर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें