Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jheel Mehta Aka Sonu Reveals Shooting This Episode Was Traumatizing For Her

तारक मेहता के इस एपिसोड को शूट कर परेशान हो गई थीं झील मेहता, कहा- नहीं पता था कि...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में छोटी सोनू का किरदार निभा चुकीं झील मेहता ने सालों बाद अब बताया कि कैसे एक एपिसोड की शूटिंग कर वह बहुत परेशान हो गई थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में छोटी सोनू बनकर सबका दिल जीतने वालीं झील मेहता ने कुछ दिनों पहले ही शादी की है। झील की शादी के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए हैं। अब झील ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तारक मेहता शो को लेकर अपनी एक एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक सीन ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था।

इस सीन से हो गई थीं परेशान

झील ने सिद्धेश लोकरे को दिए इंटरव्यू में कहा कि शुरू में शो की शूटिंग करने में काफी मजा आता था। उन्होंने कहा, 'पहला सीन ऐसा था कि टप्पू क्रिकेट खेल रहा है और मैं बालकनी में आकर सबको हाय बोलती हूं।'

कौनसा सीन सबसे खराब लगा, इस पर झील ने कहा, 'वो जो टप्पू की शादी का एपिसोड था वो मेरे लिए काफी ट्रॉमेटाइजिंग था। मैं सोच रही थी मैं ये सीरियल क्यों कर रही हूं। चाइल्ड मैरिज हो रही है इसमें।' इसी दौरान झील ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे दिमाग में क्या पक रहा था और जब मैंने इस एपिसोड को देखा, मुझे पता चला कि अच्छा वो सपना है। मैं अपनी लाइफ के फैसलों पर सवाल खड़े करने लगी थी। वो बहुत अजीब था, फनी और क्रेजी भी।'

झील ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री

बता दें कि तारक मेहता का उलटा चश्मा शो छोड़ने के बाद झील ने टीवी इंडस्ट्री ही छोड़ दी थी। उन्होंने कभी कोई और प्रोजेक्ट नहीं किया। उन्होंने अपना फोकस फिर मेकअप आर्टिस्ट में लगाया। इसके अलावा वह अपनी मां के साथ बिजनेस भी करती हैं।

ये भी पढ़ें:तारक मेहता में जेठालाल, दयाबेन में से किसे मिलती थी ज्यादा फीस? झील ने बताया

कुछ दिनों से झील अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं। उन्होंने 28 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है और फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें