Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta ka ooltah chashmah has a new Sonu Khushi Mali replaces Palak Sindhwani

ये हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की नई सोनू, पलक सिंधवानी की जगह शो में आएंगी नजर

  • ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मेकर्स ने पलक सिंधवानी के शो छोड़ने के बाद नई एक्ट्रेस को बतौर सोनू भिड़े इंट्रोड्यूज किया है। आइए आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नए शख्स की एंट्री हुई है। दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने शो छोड़ दिया है। ऐसे में शो के मेकर्स ने खुशी माली को कास्ट किया है। अब खुशी, पलक की जगह सोनू का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने दी है। 

क्या बोले असित मोदी?

असित मोदी ने ईटाइम्स को दिए बयान में कहा, “सोनू, टप्पू सेना का अहम हिस्सा हैं इसलिए बहुत सोच-विचार करने के बाद हमने इस रोल के लिए खुशी माली को कास्ट किया है। हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक खुशी को वही प्यार देंगे जो उन्होंने पिछले 16 सालों से इस शो और इसके किरदारों को दिया है।”

इस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं खुशी 

खुशी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले ‘साझा सिंदूर’ नाम के टीवी सीरियल में नजर आई थीं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “तारक मेहता का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। ये मेरे लिए शानदार अवसर है। मैं सोनू के रूप में लोगों से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।”

पलक का मेकर्स के साथ चल रहा है विवाद

पलक ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12-12 घंटे तक सेट पर इंतजार करवाती थी। इतना ही नहीं, पलक ने मेकर्स पर उनका बकाया भुगतान, जो लगभग 21 लाख रुपये है, नहीं देने का भी इल्जाम लगाया है। वहीं मेकर्स ने पलक को कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए उनके नाम पर कानूनी नोटिस जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें