TMKOC: गुरुचरण सिंह ने कहा, 24 दिन बाद जब मैं घर आया तब रात के 2 बज रहे थे, मां ने दरवाजा खोला और…
- TMKOC Gurucharan Singh: गुरुचरण सिंह ने बताया कि वह रात के 2 बजे घर लौटे थे और उनकी मां ने दरवाजा खोला था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, लापता होने के कुछ महीने बाद अब वह वापस काम की तलाश में निकल पड़े हैं। इस दौरान, उन्होंने मीडिया से भी बात की और लोगों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि जब वह 24 दिन बाद घर लौटे थे तब उनकी मां ने दरवाजा खोला था। उन्होंने ये भी बताया कि घर लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहले क्या किया था। पढ़िए।
भगवान ने मुझसे कहा…
गुरुचरण सिंह ने टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे जीवन में जो कुछ चल रहा था उसके बाद... मुझे लगा कि मुझे जीवन में आध्यात्मिक मार्ग पर चलना चाहिए। मैं हिमालय जाने के लिए निकल पड़ा, लेकिन मैं वहां तक पहुंच नहीं पाया। भगवान ने मुझे बीच रास्ते में ही रोक लिया और बाद में मुझे ऐसा लगा कि वह मुझसे कह रहे हैं कि वापस जाओ।”
मां का कैसा था रिएक्शन?
गुरुचरण ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले भी एक बार हिमालय जाने की कोशिश की थी। अभिनेता ने इंटरव्यू के दौरान उस दिन को याद किया जिस दिन वह घर वापस लौटे थे। उन्होंने कहा, “मैं करीब 2 बजे घर वापस आया था। मैंने घंटी बजाई और मां बाहर आईं। पहले तो मां ने मुझे पहचाना ही नहीं। बाहर अंधेरा था और काफी देर हो चुकी थी। फिर उन्होंने मेरे पिता से बाहर आकर देखने को कहा। पापाजी बाहर आए और उन्होंने कहा कि ये तो हमारा बेटा है। थोड़ी देर तक हम तीनों रोते रहे। वे बहुत खुश थे कि मैं वापस आ गया हूं। वे मुझसे किसी बात पर नाराज नहीं थे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।