Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Gurucharan Singh Reveals He Met Dilip Joshi Disha Vakani Before Disappearing Asit Modi

TMKOC फेम गुरुचरण सिंह ने लापता होने से पहले की थी इन दो लोगों से मुलाकात, कहा- हमने एक साथ...

  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुरुचरण के लापता होने की खबर ने उनके परिवार के साथ उनके फैंस को भी काफी परेशान कर दिया था। करीब एक महीने के बाद गुरुचरण सिंह अपने घर वापस लौटे थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Gurucharan Singh: टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो के हर कलाकार को फैंस काफी पसंद करते हैं। ये शो बीते करीब 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बीते करीब एक साल से ये शो किसी न किसी वजह से खबरों में बना हुआ है। ऐसे में इसी साल 22 अप्रैल को शो में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह लापता हो गए थे। गुरुचरण के लापता होने की खबर ने उनके परिवार के साथ उनके फैंस को भी काफी परेशान कर दिया था। करीब एक महीने के बाद गुरुचरण सिंह अपने घर वापस लौटे थे। आने के बाद एक्टर ने बताया था कि वो कुछ परेशानी का सामना कर रहे थे, जिसकी वजह से वह धार्मिक यात्रा पर चले गए थे। ऐसे में अब उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि गायब होने से पहले वो दो लोगों से मिले थे।

असित मोदी ने किया था मैसेज

गुरुचरण सिंह ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें की। साथ ही अपने लाइफ से जुड़े कुछ खास लोगों को भी याद करते हुए बात की। उन्होंने बताया, 'जब मैं लापता हो गया था, तब मुझे असिम मोदी ने एक मैसेज किया था। इस मैसेज में उन्होंने कॉल करने के बारे में लिखा था। जब मैं वापस आया, तो मैं उन सभी लोगों से मिला, जो मेरे बारे में चिंतित थे और जिन्होंने मुझसे संपर्क किया। चूंकि वह मेरे निर्माता हैं और उन्होंने मुझे यह काम दिया है, इसलिए मैं उनसे मिलने गया।'

लापता होने से पहले इन दो लोगों

गुरुचरण सिंह ने यह भी खुलासा किया लापता होने यानी आध्यात्मिक यात्रा पर जाने से पहले, उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के वर्तमान और एक्स स्टार्स के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, ‘जाने से पहले, मैं एक कॉमन फ्रेंड की शादी में दिलीप जोशी से मिला था। उससे पहले, मैं दिलीप जोशी के बेटे की शादी में मंदार चंदवादकर और उनके परिवार से मिला था। मैं मयूर वकानी से भी मिला, जो शो में सुंदर की भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा मैं दिशा वकानी यानी दयाबेन और उनके परिवार से भी मिला। मैं बालू से भी मिला, जो अब शो में सोढ़ी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने मुझसे उनके साथ एक फोटो क्लिक करने के लिए कहा, और हमारे बीच दिलीप जोशी खड़े थे। हम तीनों ने एक साथ फोटो खिंचवाई। मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने मुझसे पहले काम करना शुरू किया, इसलिए मैं उन्हें अपने सीनियर मानता हूं।’

ये भी पढ़ें:25 दिन बाद घर लौटे गुरुचरण, तारक मेहता एक्टर ने किया लापता होने की वजह का खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें