Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Roshan Sodhi Aka Gurucharan Singh May Be Return In Asit Modi Show

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी कर रहा है ये मेन कैरेक्टर? नाम सुनकर खुशी से नाच उठेंगे फैंस

  • 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके किरदार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 02:42 PM
share Share
Follow Us on

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते करीब 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके किरदार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। इस शो में अब तक कई कलाकार आए और गए, लेकिन जाने के बाद के भी वो फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। बीते कुछ सालों में कई मेन कलाकारों ने शो को अलविदा कहा। वहीं, ये शो कई विवादों में भी घिरा रहा है। इस बीच अब शो के एक लीड कलाकार की वापसी की खबर सामने आ रही है। इस एक्टर का नाम सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

इस एक्टर की हो सकती है शो में वापसी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए गुरुचरण सिंह एक बार फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। गुरुचरण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शो में वापसी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। गुरुचरण से जब पूछा गया कि क्या उन्हें फिर से तारक मेहता में देखने को मिलेगा। इस पर उन्होंने कहा, 'लोग मेरे से ये सवाल कर रहे हैं कि क्या आप 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस आने वाले हैं। इस पर मेरा जवाब ये है कि मेरा असित मोदी से मीटिंग होने वाला है। मैंने उनको अभी तक कॉल नहीं किया, उनका आया था, लेकिन मुझे नहीं पता किस लिए आया था। मैं उनको फौन जरूर करूंगा मिलूंगा जरूर ये मेरा कर्तव्य है वो मेरे प्रोड्यूसर रह चुके हैं और उनके साथ मैंने काम किया है।'

किसी का काम नहीं छूटना चाहिए

गुरुचरण ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता वहां क्या बातचीत होने वाली है। मैं ये भी नहीं कहूंगा कि जाने वाला है और ये भी नहीं कहूंगा कि नहीं जाने वाला हूं। ये सब मुझे नहीं पता जो रब जी का हुकुम है वही होगा। मुझे एक और चीज की चिंता है, वहां पर बल्लू काम कर रहा है। वो मेरा दोस्त बनकर आया था। कुछ ऐपिसोड में तो अभी वो काम कर रहा है तो उसका भी तो सोचना है। कहीं न कहीं मैं भी ये फील करता हूं कि किसी का काम नहीं छूटना चाहिए। बहुत सी बाते हैं बहुत सी चीजें देखनी होगी तो अभी कुछ कह नहीं सकता।' अगर गुरुचरण सिंह शो में वापसी करते हैं तो फैंस के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। अगर बात बन गई तो गुरुचरण लंबे वक्त के बाद पर्दे पर नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें