Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Jethalal Aka Dilip Joshi And Shailesh Lodha Reunion Video Goes Viral

तारक मेहता के जेठालाल और शैलेश लोढ़ा का हुआ री-यूनियन, फैंस बोले-'वो भी क्या दिन थे'

  • तारक मेहता शो में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी की मुलाकात एक इवेंट में हुई। इस दौरान दोनों कलाकार एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश नजर आए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 08:17 AM
share Share
Follow Us on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो पर अपनी कहानी के साथ-साथ अपने स्टार कास्ट की वजह से भी खूब चर्चा में रहता है। इस शो को न सिर्फ बच्चे बल्कि हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से ये शो विवादों में घिरा हुआ है। तारक मेहता के कई कलाकारों न सिर्फ शो को छोड़ा, बल्कि मेकर्स पर भी गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में बीते दिनों शो के मेन लीड जेठालाल यानी दिलीप जोशी के भी असित मोदी संग अनबन की खबरें चर्चा में रहीं। इसी बीच अब एक इवेंट में दिलीप और शैलेश लोढ़ा की मुलाकात हुई। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जेठालाल और तारक मेहता का हुआ री-यूनियन

तारक मेहता शो में सालों तक अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले शैलेश लोढ़ा और जेठालाल यानी दिलीप जोशी की मुलाकात एक इवेंट में हुई। इस दौरान दोनों कलाकार एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश नजर आए। इवेंट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्टेज पर शैलेश लोढ़ा पोज दे रहे थे कि तभी वहां दिलीप जोशी आ जाते हैं। उन्हें देखते ही शैलेश ने उन्हें बुलाश और उनके साथ पोज दिया। इस दौरान शो की अंजलि भाभी यानी सुनयना फौजदार भी उनके साथ नजर आईं।

साथ देख खुश हुए फैंस

शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी को फिर से एक साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वो भी क्या दिन थे।' एक ने लिखा, 'ये दोस्ती मुझे बहुत पसंद थी।' तो लिखता है, 'काश फिर से इन्हें एक साथ देख सकें।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें