तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी ने लापता होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अभी मेरे पिता को...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह ने अब फाइनली अपने गायब होने पर चुप्पी तोड़ दी है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह पिछले महीने गायब हो गए थे। उन्हें घर आना था, लेकिन वह वापस नहीं आए। इसके बाद उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। काफी ढूंढने के बाद गुरुचरण सिंह लगभग 25 दिन बाद पुलिस वालों को मिले। सभी गुरुचरण के मिलने से काफी खुश हुए, लेकिन मन में बस एक सवाल था कि आखिर गुरुचरण सिंह गए कहां थे। अब गुरुचरण से हाल ही में इस बारे में पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।
लीगल फॉर्मैलिटी होना बाकी
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में गुरुचरण ने कहा कि वह अभी इस बारे में बात नहीं कर सकते क्योंकि कुछ लीगल फॉरमैलिटीज पूरी होनी बाती हैं जिसके बारे में डिटेल में बाद में बताएंगे। वह बोले, 'मुझे कुछ चीजों को पूरा करना है कुछ भी बोलने से पहले। एक बार ये क्लोजिंग हो जाए तब मैं इसके बारे में जरूर बात करूंगा।'
थोड़ा इंतजार करना होगा
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी तरफ से जो भी पेन्डिंग था वो पूरा हो गया, लेकिन अभी मेरे पिता को कुछ फॉर्मैलिटीज पूरी करनी हैं। इलेक्शन चल रहे हैं तो हमने सोचा हम इंतजार कर लें थोड़ा। कोर्ट की फॉर्मैलिटीज होनी बाकी हैं।'
अपनी हेल्थ को लेकर गुरुचरण ने कहा कि अब वह ठीक हैं लेकिन हाल ही में सिर दर्द हो रहा था। हालांकि वो अब कंट्रोल में है। उन्होंने बताया कि वह कमजोरी महसूस कर रहे थे और फिर इलेक्ट्रोल लिया। धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं।
जल्द बताएंगे सच
जब पूछा कि 26 दिन तक वह बिना पैरेंट्स को बताए क्यों गए थे। इस पर गुरुचरण ने कहा, 'मैं आपको जल्द बताऊंगा और सच बताऊंगा कि मैंने वो फैसला क्यों लिया था। बस मुझे क्लोजिंग तक का टाइम दो। आपको सभी जवाब मिल जाएंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।