Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah current track Tapu and Sonu separation Netizens call out makers Isse Acha Anupamaa Dekhl तारक मेहता: घरवालों ने किया टप्पू और सोनू को अलग, भड़के यूजर्स कहा- बंद कर दो बच्चों की ..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah current track Tapu and Sonu separation Netizens call out makers Isse Acha Anupamaa Dekhl

तारक मेहता: घरवालों ने किया टप्पू और सोनू को अलग, भड़के यूजर्स कहा- बंद कर दो बच्चों की ...

  • 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू और टप्पू को अलग करने की कहानी दिखाई दिखाई जा रही है। आत्माराम अपनी बेटी सोनू को टप्पू के साथ नहीं देखना चाहते हैं। ऐसे में ये शो अपने लेटेस्ट ट्रैक की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता: घरवालों ने किया टप्पू और सोनू को अलग, भड़के यूजर्स कहा-  बंद कर दो बच्चों की ...

टीवी का फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो के कलाकारों को भी खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जो दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में ये शो अपने लेटेस्ट ट्रैक की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहा है। यूजर्स इस शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि अच्छे खासे कॉमेडी को शो के मेकर्स ने सास-बहु ड्रामा बना दिया है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ इस शो में।

क्या टप्पू और सोनू हो जाएंगे अलग?

दरअसल, इन दिनों शो में एक अलग की कहानी दिखाई जा रही है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू और टप्पू को अलग करने की कहानी दिखाई दिखाई जा रही है। आत्माराम अपनी बेटी सोनू को टप्पू के साथ नहीं देखना चाहते हैं। इसी के चलते सोनू की शादी टप्पू से न करवा कर किसी और से करवा रहे हैं। अब ऐसे में भला टप्पू के दादा जी पीछे कैसे रहते। उन्होंने भी टप्पू की शादी की जिद पकड़ ली है।

शो के प्रोमो ने मचाया बवाल

हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नया प्रोमो जारी किया गया। इस प्रोमो में दिखाया गया कि किसी और लड़के के साथ सोनू की सगाई हो जाती है। सोनू अपने मंगेतर संग कार में बैठकर जैसे ही जाने लगती है टप्पू उसके पास जाने और उससे बात करने की कोशिश करता है। ये एपिसोड बेहद ही ड्रैमेटिकल होने वाला है।

फैंस का फूटा गुस्सा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के टप्पू और सोनू के शादी वाले ट्रैक को देखकर लोगों काफी नाराज नजर आ रहे हैं। एक नेटिजन्स ने लिखा, 'अब तक का सबसे बड़ा डिजास्ट।' एक यूजर ने कमेंट किया, "कबाड़ा कर दिया शो का।' एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'पोपटलाल की शादी तो करवा नहीं पाए, ये बच्चों की शादी करवा रही है।' एक लिखता है, 'ये सीरियल बना था सास बहू की टॉक्सिसिटी से बचने के लिए लेकिन ये उसकी राह पर चल पड़ा है।' एक लिखता है, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो कब का खत्म हो चुका है, अब ये लोग पैसा बना रहे हैं।' एक ने कहा, 'इससे अच्छा है कि अनुपमा देख लो।'

ये भी पढ़ें:राजकुमार राव की 'शादी में जरूर आना' फिर से हो रही रिलीज, मिली ये खास डेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।