Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Big Twist 30 Lakh Lottery Tappu Sena Ganpati Visarjan serial update

TMKOC Written Update: गोकुलधाम में हुआ चमत्कार, 30 लाख की लगी लॉटरी

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम के लोगों की टेंशन खत्म हो गई है। सोसाइटी वालों ने 21 लाख का इंतजाम कर लिया है। आइए जानते हैं कैसे गणपति बप्पा ने दिखाया चमत्कार और कैसे दूर हुई गोकुलधाम सोसाइटी की परेशानी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आपने देखा कि कैसे टप्पू सेना ने गोकुलधाम के लोगों की टेंशन को खत्म कर दिया है। हर किसी को टेंशन थी कि कैसे 11 बच्चों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे, लेकिन अब वो टेंशन खत्म हो गई है। गोकुलधाम के गणपति बप्पा ने चमत्कार किया है। अब 21 लाख की जगह गोकुलधाम की झोली में 30 लाख की लॉटरी आई है। टप्पू सेना जैसे ही यह खुशखबरी सोसाइटी के बाकी लोगों को देती है, वो लोग खुशी से झूम उठते हैं। 

टप्पू सेना ने दी खुशखबरी

भिड़े यह ऐलान कर देता है कि उनके पास बच्चों को देने के लिए पैसे नहीं है। तभी वहां पर टप्पू सेना आती है और कहती है कि भिड़े अंकल मजाक कर रहे हैं और जल्द ही बच्चों को दो-दो लाख का चेक दिया जाएगा। इसके बाद, टप्पू सेना सोसाइटी के लोगों को अलग से ले जाकर बताती है कि पैसों का इंतजाम कैसे हुआ है। 

कैसे हुआ पैसों का इंतजाम

टप्पू सेना बताती है कि जब सबलोग चले गए थे तो वो लोग दानपेटी खाली कर रहे थे। दानपेटी में गोगी को 30 लाख की लॉटरी का टिकट मिला था। इसके बाद, जब वो लॉटरी का रिजल्ट देखने गए तो उन्हें पता चला कि वो लॉटरी जीत चुके हैं। फिर टप्पू बताता है कि 30 लाख में टैक्स कट के उनके पास 20 से 22 लाख रुपये आएंगे। 

विक्की को हुआ गलती का एहसास

इसके बाद, भिड़े सभी बच्चों को चेक बांटते हैं। वो बच्चों से कहते हैं कि चेक को पांच से छह दिन बाद ही बैंक में लगाएं। फिर टप्पू सबको बता देता है कि कैसे उनके साथ किसी ने 21 लाख का मजाक किया था। यह सब चीजें लाइव चल रही थीं। विक्की और उसके दोस्त यह सब देखते हैं और उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है। 

इसके बाद, विक्की और उसके दोस्त भी गोकुलधाम के गणपति के दर्शन करने आते हैं। वो वहां मौजूद सभी लोगों से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि आज के बाद वो कभी ऐसा नहीं करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें